झारखंड कैबिनेट की 3 को, उर्दू संस्कृत विद्यालयों सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
झारखंड कैबिनेट की अगली बैठक तीन नवंबर को होने वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन में यह बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। लगभग दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा पेसा नियमावली को कभी मंजूरी मिल सकता है। इसके अलावा कैबिनेट में हरमू फ्लाईओवर निर्माण की भी स्वीकृति मिल सकती है जिसकी तैयारी हो रही है।
इसके अलावा बैठक में उर्दू और संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों को ओल्ड पेंशन, विनोद बिहारी विश्वविद्यालय के भवन निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर निर्णय होने की संभावना है। सहित कई अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। कैबिनेट के सारे लंबित मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की निर्णय लिए जाने की संभावना है।