बीएड और टेट पास दोनों के लिए खुशखबरी : झारखंड शिक्षा परियोजना में निकली भर्ती

बीएड और टेट पास दोनों के लिए खुशखबरी : झारखंड शिक्षा परियोजना में निकली भर्ती

Join Us On

बीएड और टेट पास दोनों के लिए खुशखबरी : झारखंड शिक्षा परियोजना में निकली भर्ती

बीएड और टेट पास दोनों के लिए खुशखबरी : झारखंड शिक्षा परियोजना में निकली भर्ती

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, पतरातू में विभिन्न विषयों के शिक्षकों एवं रसोइया के चयन हेतु आवश्यक सूचना जारी की गई है।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, पतरातू में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर कक्षा 1 से 10 के लिए पूर्णकालिक शिक्षक / शिक्षिकाओं / लेखापाल / Support Staff (आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी) / मुख्य रसोईया / सहायक रसोईया के चयन हेतु योग्य एवं अहर्त्ताधारी पुरुष / महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि – 25.11.2023 तक निर्धारित है।

अपरिहार्य कारणों से चयन प्रक्रिया किसी भी समय स्थगित / रद्द / संशोधन करने का अधिकार झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची अथवा उपायुक्त – सह-अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी समिति, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, | रामगढ़ को सुरक्षित रहेगा।

रिक्ति निम्नवत है

1. पूर्णकालिक शिक्षक/ शिक्षिका अंग्रेजी (भाषा) : 01
2. पूर्णकालिक शिक्षक शिक्षिका (गणित) : 01
3. पूर्णकालिक शिक्षक/शिक्षिका विज्ञान (विषय समूह-जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान) : 01
4. पूर्णकालिक शिक्षक/शिक्षिका विज्ञान (विषय समूह-भौतिकी विज्ञान एवं गणित) : 01
5. पूर्णकालिक शिक्षक/ शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) : 01
6. पूर्णकालिक शिक्षक/शिक्षिका (शारीरिक शिक्षा ) : 01
07. पूर्णकालिक शिक्षक/ शिक्षिका (कम्प्यूटर) : 01
08. पूर्णकालिक लेखापाल : 01
09. सपोर्ट स्टाफ (आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी : 02
10. मुख्य रसोईया : 01
12 . सहायक रसोईया : 03
: 14

आवेदन भेजने का पता

उक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र निबंधित डाक से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, बुनियादी विद्यालय परिसर, गोला रोड, रामगढ़, पिन-829122 के पते पर अनिवार्य रूप से दिनांक 25:11.23 तक स्वीकार होगा। साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे ।

देय परिलब्धि :शिक्षिकाओं का चयन संविदा के आधार पर नियत परिलब्धि .. 15.840/- प्रतिमाह देय होगी।

संविदा विस्तार की स्थिति में 250 रू. की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।

पूरी नोटिफिकेशन यहां से पढें

शिक्षकों के वांछित अहर्ता

1. शैक्षणिक अहर्ता :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1. 2, 3, 4, 5 एवं 6 पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में संबंधित विषय में न्यूनत्तम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। क्र. सं. 8 में अंकित पद हेतु न्यूनत्तम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक ( वाणिज्य) होना चाहिए। अनुसूचित जाति / जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता. प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी। कम्प्यूटर शिक्षक / शिक्षिका के लिए न्यूनतम

अहर्त्ता BCA / BSc. पद Computer Science/Any Graduate with 2 years diploma in computer science recognized institute of AICTE होगी । from 2. प्रशैक्षणिक अहर्ता :- मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड. अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता । शारीरिक शिक्षिका के लिये Bachelor in Physical Education/ Degree in physical education अनिवार्य होगा । 3. शिक्षक पात्रता परीक्षा :-

i. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन पूर्णकालिक शिक्षक / शिक्षिका गणित, जीव विज्ञान एवं रसायन एवं सामाजिक विज्ञान के पदों को कक्षा 1 से 8 हेतु वर्गीकृत किया गया है। अतः इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा ।

ii. कक्षा 9 से 10 हेतु वर्गीकृत किए गए पद यथा- पूर्णकालिक शिक्षक / शिक्षिका अंग्रेजी (भाषा) एवं विज्ञान ( विषय समूह भौतिकी एवं गणित) के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा ( JTET) उत्तीर्णता की आवश्यकता अनिवार्य नहीं होगी।

iii. पूर्णकालिक शिक्षक / शिक्षिका कम्प्यूटर तथा शारीरिक शिक्षक / शिक्षिका के पद हेतु JTET की उत्तीर्णता अनिवार्य नहीं होगी।

4. शिक्षक / शिक्षिकाओं की नियुक्ति एवं परिलब्धि :- शिक्षक / शिक्षिकाओं का चयन संविदा के आधार पर किया जाएगा तथा उन्हें निर्धारित परिलब्धि प्रदान की जाएगी।

5. शिक्षक / शिक्षिकाओं के पद पर चयन हेतु प्राप्त अभ्यावेदनों में से सर्वाधिक योग्यता एवं प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक पद के लिए 5 अभ्यर्थियों को अंतर्वीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा तथा उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार चयन समिति के द्वारा मेधा सूची का निर्माण कर मेधा के अनुसार चयन किया जाएगा।

01 पूर्णकालिक लेखापाल-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए योग्यता

1. किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान / विश्वविद्यालय से बी. कॉम प्रतिष्ठा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्णता ।

2. तकनीकि अहर्ता :- किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में पी. जी. डी. सी. ए. / डी.सी.ए./ समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता ।

3. हिन्दी एवं अंग्रेजी में कम्प्यूटर टाईपिंग के साथ टैली सॉफ्टवेयर (Tally Software) की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए देय मानदेय

1. संविदा के आधार पर नियत परिलब्धि रू.11880/- प्रतिमाह देय होगी।

2. संविदा विस्तार की स्थिति में 150 रू. की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।

सपोर्ट स्टाफ (आदेशपाल एवं रात्रि प्रहरी) (2) के लिए योग्यता : मैट्रिक, 1.

मानदेय संविदा के आधार नियत रू. 6000/- प्रतिमाह होगी।
2. संविदा विस्तार की स्थिति में 150 रू. की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।

मुख्य रसोईया और सहायक
रसोईया के लिए योग्यता : 8वीं पास

1. मुख्य रसोइया के लिए संविदा के आधार पर
नियत परिलब्धि रु 7200/- प्रतिमाह देय होगी।

2. संविदा विस्तार की स्थिति में 150 रू. की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।

1. सहायक रसोइया के लिए संविदा के आधार पर नियत परिलब्धि 5400/- प्रतिमाह देय होगा।

बड़ी खबर : झारखंड विधानसभा की नियुक्ति में भी मिली गड़बड़ी, जस्टिस विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

बीएड और टेट पास

x

Leave a Comment