केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में खुले रोजगार के नए द्वार,51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में खुले रोजगार के नए द्वार,51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

Join Us On

केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में खुले रोजगार के नए द्वार,51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में खुले रोजगार के नए द्वार,51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। मौके पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्त कर्मियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार की ओर से भाजपा एवं राजग शासित राज्यों के सहयोग से देशभर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह रोजगार मेले की शुरुआत पिछले वर्ष अक्तूबर से हुई । जिसमें अब तक लाखों युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। यह युवाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं। पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, ऑटोमेशन, रक्षा उद्योग और अंतरिक्ष जैसे उभरते क्षेत्रों में नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

झारखंड के 317 युवाओं को मिली नियुक्ति पत्र

इधर झारखंड के धनबाद और रांची में भी रोजगार मेला आयोजित हुआ था। जिसमें 317 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने धनबाद रेलवें ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में 173 युवाओं और रांची स्थित सीसीएल ऑडिटोरियम में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से आयोजित रोजगार मेला में मुख्य अतिथि जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से 144 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

रोजगार मेला में रेलवे मंत्रालय के साथ बैंक, रक्षा, केंद्रीय भूजल, डाक, शिक्षा, टेलीकाम,एम्स, गृह विभाग से संबंधित नियुक्ति पत्र दी गई। जहां रांची रेल मंडल के डीआरएम जेएस बिंद्रा भी मौजूद थे।

बड़ी खबर : स्कूली साक्षरता विभाग : सरकारी स्कूल के बच्चे अब पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई

x

Leave a Comment