BPSC 67 वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, 799 अभ्यर्थी पास
शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं बीपीएससी के फाइनल रिजल्ट को जारी कर दी। बीपीएससी की परीक्षा में कुल 799 अभ्यर्थियों ने पास की।
स्टेट टॉपर की बात करें तो अमन आनंद पहले, निकिता कुमारी दूसरे टॉपर और तीसरे स्थान पर अंकित चौधरी रही। बता दें कि 67वीं मुख्य परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 व 7 जनवरी 2023 को पटना में आयोजित हुआ था। मौखिक परीक्षा में शामिल 2090 में से 799 का चयन हुआ है।
इस परिणाम के साथ ही राज्य को बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 एवं बिहार पुलिस सेवा के 20 अधिकारी मिल गए हैं। वरीयता क्रम में सबसे ऊपर रहे बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन टॉपरों में दो लड़कियां हैं, सर्वाधिक 137 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग अधिकारी के रूप में हुई है।