योग्यता है तो यहाँ हो रही है सीधी भर्ती, सैलरी भी शानदार , मौका चूके नहीं देखें पूरी डिटेल
यदि आप मे योग्यता है तो इन कम्पनियों में आपकी सीधी भर्ती होगी। सैलरी भी शानदार है। झारखण्ड सरकार पढें लिखे बेरोजगारों को युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।
झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय -सह-मॉडल कैरियर सेन्टर गुमला ने रिक्ति से सम्बंधित सूचना जारी की है।
राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजन का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियोजल मॉडल कैरियर सेंटर गुमला के तत्वावधान में Government [ITI] सीआरपीएफ कैम्प सिलम तिर्रा कार्यालय परिसर में दिनांक 31.10. 2023 (मंगलवार) के पूर्वाहन 10:30 बजे से 4.00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में निम्नांकित प्रमुख नियोजकों ने उपस्थित रहेंगे।