Govt Jobs : JSSC ने 26 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर जारी की नई सूचना
Govt Jobs : JSSC ।
Sarkari Naukri in Jharkhand: झारखंड सरकार पहली बार एक साथ 26 हजार सरकारी शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन भी भरने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को स्टेट लेवल का एग्जाम – झारखंड ट्रेन्ड प्रआइमपी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 पास करना पड़ेगा।
JSSC ने 26 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर शुक्रवार को नई सूचना जारी की है। जिसमें परीक्षा शुल्क, फ़ोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि और समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि को विस्तारित की है।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 के लिए दिनांक- 22.10.2023 की मध्य रात्रि तक ऑन-लाईन (Online) आवेदन प्राप्त किए गए हैं। आवेदकों से प्राप्त अभ्यावेदन के आलोक में परीक्षा शुल्क भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड हेतु तिथियों में निम्नवत् विस्तार की गई है।
1.परीक्षा शुल्क का भुगतान अब दिनांक – 31.10.2023 की मध्य रात्रि तक हो सकेगा।
2. वहीं फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड की तिथि : दिनांक 02.11.2023 की मध्य रात्रि तक हो सकेगा।
3.वहीं समर्पित ऑनलाईन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि : दिनांक 04.11.2023 से दिनांक- 06.11.2023 की मध्य रात्रि तक हो सकेगा।