JAC बोर्ड ने कक्षा 09 वीं की रजिस्ट्रेशन की तिथि की विस्तारित, अब इस तिथि तक होगा बिना विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन

JAC बोर्ड ने कक्षा 09 वीं की रजिस्ट्रेशन की तिथि की विस्तारित, अब इस तिथि तक होगा बिना विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन

Join Us On

JAC बोर्ड ने कक्षा 09 वीं की रजिस्ट्रेशन की तिथि की विस्तारित, अब इस तिथि तक होगा बिना विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन

JAC बोर्ड ने कक्षा 09 वीं की रजिस्ट्रेशन की तिथि की विस्तारित, अब इस तिथि तक होगा बिना विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची ने 2023-25 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र रूप से पंजीकृत होने वाले छात्र / छात्राओं के पंजीयन एवं कक्षा 09 की परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं के परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने से संबंधित आवश्यक सूचना जारी की है।

विज्ञप्ति संख्या 48 / 2023 के क्रम में राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के सत्र 2023-25 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में नियमित एवं स्वतंत्र रूप से सम्मिलित होने वाले सभी छात्र / छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालय प्रधानों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा हेतु पंजीयन प्रपत्र एवं वर्ष 2024 की नवम् वर्ग की परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की निर्धारित तिथि को निम्नवत् रूप से विस्तारित किया गया है ।

ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र एवं बैंक में शुल्क सबंधी चालान जमा करने की तिथि का निर्धारण निम्नवत् है

1. ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन सबमिट करने की तिथि: 09.11.2023 तक (विलंब शुल्क रहित )

12.11.2023 से 22.11.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )

2. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र approve करने की तिथि : 10.11.2023 तक (विलंब शुल्क रहित )

12.11.2023 से 23.11.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )

3. चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि : 11.11.2023 तक

24.11.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )

4. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 14.11.2023 तक

26.11.2023 तक (विलंब शुल्क सहित )

नोट : दिनांक 11.11.2023 के बाद जेनरेट होनेवाले सभी चालान विलम्ब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे। ऊपर निर्धारित तिथि के पश्चात् फॉर्म भरने से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। विज्ञप्ति संख्या 48/2023 की शेष शर्ते यथावत रहेगी।

क्या है शर्ते

बतादें की पूर्व में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 तक ही थी जिसे अब विस्तारित कर दी गई है।

पूर्व में जारी गाइडलाइंस के अनुसार एक मार्च 2011 के पहले जन्म तिथि वालो का ही रजिस्ट्रेशन होगा।

वहीं फॉर्म भरते समय जन्मतिथि पर भी ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि एक मार्च 2011 के बाद के जन्मतिथि वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म रद्द हो जाएगा। साथ ही आवेदन भरते समय ध्यान से आवेदन को भरे। क्योंकि एक बार आवेदन सबमिट होने और चालान जेनरेट होने के बाद त्रुटि में सुधार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

नए सत्र से मई से ही शुरू होगा प्री-रजिस्ट्रेशन

झारखंड में अगले सत्र से प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मई में ही शुरू हो जाएगी। स्कूलों में नामांकन के समय ही छात्र-छात्राओं के नाम समेत रजिस्ट्रेशन में आवश्यक जानकारी को कंप्यूटर में अपलोड कर दिया जाएगा। और जो भी त्रुटियां होंगी उसे सुधार लेंगे। जिससे रजिस्ट्रेशन के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी । अगर स्कूलों में संभव नहीं हो पा रहा है, तो इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का भी मदद लिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा सचिव के रवि के कुमार के द्वारा सभी डीईओ डीएसई व – बीईईओ को निर्देश दे दिया गया है।

बड़ी खबर : JSSC : झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा 2023 का डेट जारी, गलत उतर पर कटेगा नम्बर

x

Leave a Comment