NCERT की स्कूली किताबों में होने जा रहा नया बदलाव,बदल जाएगा इतिहास के कई पन्ने

NCERT की स्कूली किताबों में होने जा रहा नया बदलाव,बदल जाएगा इतिहास के कई पन्ने

Join Us On

NCERT की स्कूली किताबों में होने जा रहा नया बदलाव,बदल जाएगा इतिहास के कई पन्ने

NCERT की स्कूली किताबों में होने जा रहा नया बदलाव,बदल जाएगा इतिहास के कई पन्ने

NCERT की स्कूली किताबों में नया बदलाव होने जा रहा है।राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की एक उच्च स्तरीय समिति ने स्कूली किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल सहित कई अन्य बदलाव की सिफारिश की है।

जिसपर एनसीईआरटी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने बताया कि समिति की सिफारिशों पर अभी कोई फैसला नहीं ली गई है। पर सूत्रों ने दावा किया है कि किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। पैनल के सदस्यों में शामिल सीआई आइजक के हवाले से बताया गया है कि यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था । जिसे अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।

आइजक के मुताबिक समिति ने पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल के साथ ही ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ शुरू करने, सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली शुरू करने की भी सिफारिश की है।

वहीं हिंदू विजय गाथाओं पर भी जोर समिति ने पाठ्यपुस्तकों में विभिन्न संघर्षों में ‘हिंदू विजय गाथाओं’ पर जोर देने के लिए कहा गया है। आइजक ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में हमारी विफलताओं का उल्लेख किया गया है पर मुगलों और सुल्तानों पर हमारी विजयों का नहीं। एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्कूली पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम को संशोधित कर रहा है। परिषद ने हाल में पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों एवं शिक्षण सामग्री को अंतिम रूप देने के लिए विशेष समिति गठित किया था।अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को तीन चरणों प्राचीन, मध्यकालीन एवं आधुनिक में बांटा। जिसमें भारत को अंधकारमय, विज्ञान एवं प्रगति से अनभिज्ञ बताया गया। इसलिए कुछ बदलाव की सिफारिश की गई ।

वहीं एनसीईआरटी ने बताया कि वह नए पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तक विकास की प्रक्रिया में लगा है। इसके लिए संबंधित विषय विशेषज्ञों के विभिन्न पाठ्यचर्या क्षेत्र समूहों को अधिसूचित की जा रही है। संबंधित मुद्दे पर चल रही मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा।

बड़ी खबर : पीएम मोदी 15 नवंबर को आएंगे झारखंड, जाएंगे भगवान बिरसा के जन्मस्थली

x

Leave a Comment