Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy-2023 : प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति बैठक

Jharkhand Women's Asian Champions Trophy-2023 : प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति बैठक

Join Us On

Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy-2023 : प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति बैठक

Jharkhand Women's Asian Champions Trophy-2023 : प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति बैठक

तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते एसीएस ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राँची के मोरहाबादी स्थित मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy-2023 की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

श्री अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की अध्यक्षता में हॉकी स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान श्री अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग ज़ोन आदि को लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।

श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कोई कमी ना रहे इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग ज़ोन भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी जा रही है।

श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आएं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह, कला एवं आपदा प्रबंधन विभाग, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, सचिव, भवन निर्माण विभाग, सचिव, पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, पुलिस महानिदेशक (HoPF) झारखण्ड, उपायुक्त, राँची, वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, नगर आयुक्त, राँची नगर निगम, राँची, श्री निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, उप विकास आयुक्त, रांची, प्रबंधक निदेशक, झारक्राफ्ट, निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय, झारखण्ड, महासचिव, हॉकी इंडिया, संयुक्त निदेशक, हॉकी इंडिया, निदेशक, बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट (AAI), राँची, निदेशक, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड अग्निशमन सेवा, राँची, पुलिस अधीक्षक (यातायात) राँची एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बड़ी खबर : झारखंड के इस जिले में 226 रिक्त पदों पर चौकीदार की निकली सीधी भर्ती

x

Leave a Comment