झारखंड के इस जिले में 226 रिक्त पदों पर चौकीदार की निकली सीधी भर्ती
झारखंड के माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची के द्वारा याचिका W.P.(5) No 4362 / 2022 भगवान महतो-बनाम-झारखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक – 17.07.2023 को पारित आदेश तथा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गुमला जिले में ग्रामीण चौकीदार के कुल 226 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन में आमंत्रित की गई है। कुल 226 पदों पर जिले के विभिन्न प्रखंडो में होनी है। आवेदन की अंतिम तारीख 30/10/2023 है।
आवेदन पत्र निबंधित डाक के माध्यम से उपायुक्त, गुमला के – कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, गुमला को निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना अनिवार्य है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
3. आरक्षण झारखण्ड सरकार के द्वारा जिला स्तरीय मुफ्फसिल स्थापना के लिए लागू – आदर्श आरक्षण
शैक्षणिक योग्यता- चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक मान्यता प्राप्त के शिक्षण संस्थानों / बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होगी एवं 01.01.2023 तक दसवी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन किया जाएगा।
. उम्र सीमा
(क) न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष।(आयु की गणना तिथि 01.08.2023 को )
. शारिरिक माप– अभ्यर्थियों का न्यूनतम शारिरिक माप निम्नलिखित होगा।
(i) सामान्य : 160 सेंटी मीटर (ऊंचाई )
(ii) अनु० जाति / अनु० जन जाति : 155 सेंटी मीटर (ऊंचाई)
(iii) महिलाओं के लिए : 148 सेंटी मीटर (ऊंचाई)
(iii) महिलाओं के लिए
*. अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा। अतः केवल निकटतम ग्राम पंचायत के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
* अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।
.
* . नियुक्ति प्रक्रिया ( एक स्तरीय)
(a) लिखित परीक्षा लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पुछे जायेंगे। लिखित परीक्षा में न्युनतम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा सफल उम्मीदवारों की सूची 13 की संख्या में तैयार की जायेगी।
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय / जनजातिय भाषा (खड़िया, मुण्डारी, कुडुख, नागपुरी) से संबंधित 50 (पचास) बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिए डेढ़ घंटे का समय होगा। गलत उतर के लिए कोई कटौती नहीं की जाएगी।
नोट : माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, रांची के द्वारा याचिका W.P. (5) 950 / 2016 एवं अन्य – बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य में दिनांक 23.07.2018 3040/2020 एवं अन्य -बनाम-झारखण्ड सरकार एवं अन्य में दिनांक- 19.01.2021. W.P. (5) 2302 / 2020 एवं अन्य -बनाम-झारखण्ड सरकार एवं अन्य में दिनांक 23.11.2020 को पारित न्यायादेश में अच्छादित याचिका कर्ताओं को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड राँची के अधिसूचना संख्या-4998 दिनांक- 19.09.2019 के तहत कार्यानुभव के लिए Weightage प्रदान की जाएगी।
शारिरिक जाँच :– लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं शारिरिक माप में अंकित न्यूनतम शारिरिक नापधारी अभ्यर्थी जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील का दौड़ में भाग लेंगे। शारिरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे।
एक मील की दौड :
(i) पुरूषों के लिए- 05 मिनट या पहले अंक 05 मिनट के बाद 06 मिनट तक (अधिक समय लेने वाले निरर्हित समझे जायेंगे) : कुल अंक 20 अंक
(ii) महिलाओं के लिए- 08 मिनट या पहले 08 मिनट के बाद 10 मिनट तक (अधिक समय लेने वाले निरर्हित समझे जायेंगे) : कुल 20 अंक
उपरोक्त योग्यता सह अहर्ता रखने वाले उम्मीदवारों से संलग्न विहित प्रपत्र में आवश्यक अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित प्रति आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र तथा आवेदन पत्र के साथ स्वः अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट पाईज फोटो संलग्न करते हुए दिनांक 30/10/2023 तक संलग्न विहित प्रपत्र में आवेदन निबंधित डाक से जमा कराया जा सकता है। दिनांक 30/10/2023 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
* किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
* आवेदन को बंद लिफाफे पर स्पष्ट रूप से विज्ञापन संख्या एवं पद का विवरण अंकित कर केवल निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। किसी भी स्थिति में हाथों-हाथ आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
* अन्य विवरणी जिला का अधिकृत Website http://www.gumla.nic.in पर देखा जा सकता है। तथा प्रपत्र को Download किया जा सकता है।
* आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदन भेजने का पता निम्न है :
पता:- उपायुक्त का कार्यालय (जिला सामान्य शाखा), नया समाहरणालय भवन भाग-01, कमरा संख्या-09, गुमला, पिन 835207 (झारखण्ड)