JSSC LAB ASSITANT 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी : चयनित 802 अभ्यर्थियों को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया
झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। जिसमें चयनित कुल 802 अभ्यर्थियों को विभिन्न तिथि में सर्टिफिकेट जांच के लिए आमंत्रित किया गया है।
झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जाँच का कार्यक्रम आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान नामकोम, राँची में दिनांक 31.10:2023 से दिनांक 02.11.2023 तक निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 01:30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन् 02:30 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक होगी।
दोनों पालियों के अभ्यर्थी जाँच शुरू होने से एक घण्टा पहले जाँच स्थल पर निश्चित रूप से पहुँचने को कहा गया है।
2 अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एक स्व- हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित हों प्रमाण पत्रों की जाँच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है।
अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति नीचे दिए गए क्रम में जाँच हेतु लेकर आना सुनिश्चित करेंगे:-
i) परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र
ii) शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (अंक पत्र सहित):- क) मैट्रिक / 10वीं
ख) इण्टरमीडिएट / 10+2
ग) स्नातक
iii) आरक्षण एवं स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) क) जाति / आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र
iv) खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
v) द्विव्यांगता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
vi) भूतपूर्व सैनिक होने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)