मनरेगा भर्ती : रोजगार सेवक,लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों का भरे आवेदन का त्रुटि सुधार का मौका

मनरेगा भर्ती : रोजगार सेवक,लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों का भरे आवेदन का त्रुटि सुधार का मौका

Join Us On

मनरेगा भर्ती : रोजगार सेवक,लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों का भरे आवेदन का त्रुटि सुधार का मौका

 

मनरेगा भर्ती : रोजगार सेवक,लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों का भरे आवेदन का त्रुटि सुधार का मौका

मनरेगा भर्ती : रोजगार सेवक,लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों का भरे आवेदन का त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। इस सम्बंध में कार्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कोडरमा ने मनरेगा अन्तर्गत संविदा आधारित रिक्त पदों पर नियुक्ति संबंधी आवश्यक सूचना – दावा-आपत्ति हेतु आम सूचना जारी की है।

निदेशानुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कोडरमा द्वारा मनरेगा अन्तर्गत संविदा आधारित तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन आम सूचना संख्या 01 / 2023 PR No. 305358 / Date 23-08-2023 द्वारा प्रकाशित कर विभागीय पोर्टल http://applyrdd.jharkhand.gov.in से अभ्यर्थियों का प्राप्त आवेदनों को डाउनलोड कर आवेदन में संलग्न प्रमाण पत्रों के आधार पर औपबंधिक प्रारंभिक सूची जिले के वेबसाईट www.koderma.nic.in पर अपलोड किया गया है।

अभ्यर्थी को सूचित किया गया है कि औपबंधिक प्रारंभिक सूची में जाति, जन्म तिथि, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिये गये अंक यथा अन्य योग्यताएँ / प्रमाण पत्र शपथ पत्र में कोई अंतर अथवा त्रुटि हैं, तो दावा आपत्ति के तहत सुधार एवं निराकरण हेतु कार्यालय दिवस में दिनांक 26/10/2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक साक्ष्य सहित ( स्व अभिप्रमाणित कॉपी) निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कोडरमा के कार्यालय में अधोहस्ताक्षरी के पदनाम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं।

उक्त निर्धारित तिथि के समय-सीमा पश्चात किसी प्रकार के दावा-आपत्ति पर कोईबविचार नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि अभ्युक्ति कॉलम (Remarks column) में अंकित किये गये टिप्पणी पर अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे एवं आपके द्वारा संलग्न किये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र यथा अन्य प्रमाण पत्र सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत है, का साक्ष्य समर्पित करेंगे।

List देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और download करे

https://koderma.nic.in/notice_category/recruitment/

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक में सरकारी सेवकों व संविदाकर्मियों को तौहफा,कई भर्ती नियमावली को संशोधन

x

Leave a Comment