झारखंड कैबिनेट की बैठक आज,गरीबों को तीन रूम का आवास, जलसहिया, विद्यार्थियों सहित इन प्रस्तावों को मंजूरी की सम्भावना
राँची : झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 3:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार नवरात्र के अवसर ‘अबुआ आवास योजना’ सहित दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को ला सकती है। कैबिनेट की बैठक में उद्योग विभाग द्वारा बनाई गई ‘टेक्सटाइल पॉलिसी व फूड पॉलिसी’ का प्रस्ताव भी आ सकता है पर देर शाम तक कैबिनेट को यह प्रस्ताव भेजा नहीं गया था। जिसपर पर मंथन चल रहा है।
डिग्री – डिप्लोमा के विद्यार्थियों को मिलेगा सुनहरा अवसर
झारखंड सरकार राज्य के अंतगर्त राजकीय विवि अंगीभूत कॉलेजों, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यालय और तकनीकी संस्थान के डिग्री व डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अप्रेंटिस करायेगी। यह अप्रेंटिस एक वर्ष के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप / टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत होगा।। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग इसके लिए प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी देगी।
जल सहिया के बकाया भुगतान का भी रास्ता साफ
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा ग्राम स्तर पर चयनित 29,604 जल सहिया के बकाया / लंबित भुगतान का रास्ता भी साफ हो गया है। विभाग ने इनके बकाया / लंबित व प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 110.24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार की है। इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
अबुवा आवास योजना के तहत झारखंड सरकार ‘पीएम आवास योजना’ से छूटे हुए लगभग आठ लाख लोगों को इस योजना में शामिल कर सकती है। जिस्मे तीन कमरों का मकान बनवाकर सरकार देगी। योजना के तहत 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे एवं तीन वर्षों में सभी आठ लाख लोगों को मकान बना कर दिया जाएगा। पहले वर्ष दो लाख लोगों को मकान दिया जाएगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेष लोगों को मकान दिये जायेंगे।
इसके अलावा कई सड़कों ,कृषि, उद्योग, गृह विभाग व अन्य में नियुक्ति नियमावली के भी प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकता है।