इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्र सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप का कर सकते हैं अप्लाई, JAC ने जारी की सूचना
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI ने सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एवं युनिवर्सिटी के तहत् वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के आवेदन करने के संबंध में सूचना जारी किया है।
सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एवं युनिवर्सिटी के तहत् वर्ष 2023 में झारखण्ड अधिविद्य परिषद् की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले ऐसे छात्र / छात्रा जो अपने संकाय (कोटिवार) में Top 20 Percentile above 80 Percentile of Successful Candidates in relevant stream के अन्तर्गत आते हैं, वे इस आवेदन हेतु पात्र होंगे।
इस Scheme के तहत् सभी जानकारियाँ यथा संस्थानों के पंजीकरण (Registration)
की प्रक्रिया, आवेदन करने एवं आवेदन Verification करने की अंतिम तिथि संबंधित सभी सूचनाएँ National e Scholarship के Portal (https://scholarships.gov.in) से प्राप्त की जा सकती है।
* वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राऐं New user के रूप में (https://scholarships.gov.in) पर आवेदन करेंगे। इसके लिए आवेदक को अपना मो.नं., ई.मेल. आई.डी., अंक पत्र अपना खाता संख्या एवं आधार संख्या की आवश्यकता होगी। आवेदक Website पर वर्णित दिशा-निर्देश के अनुरूप फॉर्म भरेंगे।
* Top 20 Percentile के अन्तर्गत आनेवाले छात्र-छात्राओं की सूची परिषद् के वेबसाईट एवं NSP Portal पर उपलब्ध है।
* आवेदन करते समय छात्र-छात्रा अपना इंटरमीडिएट का रोल कोड एवं रौल नं. एक साथ
(Total 10 digit) में लिखेंगे। अन्यथा आवेदन कर पाना संभव नहीं हो सकेगा।
* वर्ष 2022 के वैसे पूर्ववर्ती छात्र-छात्राऐं जो गत वर्ष NSP Portal पर आवेदन कर चुके है. Renewal हेतु अपना आवेदन करेंगे तथा Website पर वर्णित दिशा-निर्देश के अनुरूप फॉर्म भरेंगे।
* छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि NSP Portal पर उपलब्ध है।
* परिषद् द्वारा उक्त छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी मात्र उपलब्ध कराई जाती है। इस छात्रवृत्ति हेतु राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में MHRD. New Delhi के द्वारा हस्तांतरित किया जाता है। परिषद् की इसमें कोई भूमिका नहीं रहती है। अतः छात्रवृत्ति अप्राप्त रहने से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा परिषद् द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् सिर्फ सूचना उपलब्ध कराने का एक माध्यम है।
* किसी प्रकार की कठिनाई होने पर छत्र / छात्राएँ NSP Portal के दूरभाष संख्या, 120-6619540 या [email protected] पर या छात्रवृत्ति कोषांग के दूरभाष संख्या 7485093439 पर सम्पर्क कर सकते है।
* नोट:- छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे बाधारहित छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपना आधार संख्या को बैंक खाते से Seeding/ Link अवश्य करा लेंगे। इस संबंध में सूचना राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अंगीभूत महाविद्यालयों को भी पत्र के माध्यम से दी जा रही है।