झारखंड के स्कूली बच्चों को मिलेगी बस्तारहित शिक्षा
झारखंड के सभी स्कूली बच्चों को बस्तारहित शिक्षा मिलेगी। व्यावसायिक शिक्षा व बस्ता रहित शिक्षा के लिए जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर तैयार की जा रहे हैं। झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद में इन मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग शुरू भी हो गई है।
बच्चों के अंदर व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने एवं लगातार बच्चों के इंडस्ट्रियल विजिट पर जोर देने का निर्देश दिया गया है। यह कार्यशाला 19 अक्टूबर तक चलेगी। कार्यशाला में हर जिले से तीन-तीन मास्टर ट्रेनर शामिल होंगे और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने जिलों में शिक्षकों को दो दिनों का प्रशिक्षण देंगे।
कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वयक स्वप्निल कुजूर ने शिक्षकों को स्कूली बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति मार्गदर्शित करने एवं विभिन्न कौशल से पारंगत प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों के संपूर्ण विकास पर जोर दिया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों को 11 तरह के व्यावसायिक शिक्षा पर प्रशिक्षण दी जा रही है। इसमें विशेष तौर पर बच्चों को इंडस्ट्रियल विजिट पर ले जाने का भी निर्देश दी गई है।