हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति पर करें गौर : 24 शिक्षक बहाली में 22 यूपी,एक एमपी और मात्र एक झारखंड का
झारखंड में हाल ही 827 हाई स्कूल शिक्षकों को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपे। शिक्षक नियुक्ति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी , पलामू द्वारा जारी पत्र में 24 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। और उन्हें विभिन्न स्कूलों में योगदान देने के लिए कहा गया है। सूची में झारखंड के गढ़वा से मात्र एक ही शिक्षक की नियुक्ति हुई है। वहीं मध्यप्रदेश के एक और बाकी उत्तर प्रदेश के 22 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
कार्यालय आदेश में कहा गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर Cont. Pet (C) No. 612/2022 में दिनांक 15.12.2022 को पारित अन्तिम न्यायादेश की कंडिका-4 एवं 5 के अनुपालन में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, रांची के विज्ञापन सं-21 / 2016 के आलोक में आयोजित CGTICE-2016 के तहत् राज्य स्तर पर तैयार मेधा सूची के आधार पर झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, रांची के पत्रांक-2369 दिनांक 23.08.2023 एवं पत्रांक 1195 दिनांक 07.07.2023 द्वारा विषय-संस्कृत में अनुशंसित एवं विभागीय सचिव के पत्रांक- 1314 दिनांक 08.08.2023 एवं पत्रांक 1970 दिनांक 18.07.2023 द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में इस जिला में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु किये गये अनुशंसा सूची के आलोक में निम्नांकित अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा), पलामू की बैठक दिनांक 13.10.2023 में लिये गये निर्णय के आलोक में वेतनमान रू0 9300-34800/- ग्रेड पे0 4600/- (लेवल-07) एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अन्य भत्तों के साथ अस्थायी रूप से योगदान की तिथि से निम्नांकित शर्तों के अधीन जिला अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद पर नियुक्त करते हुए उनके नाम के सामने अंकित (स्तम्भ-11) विद्यालय में पदस्थापित किया जाता है:
सूची देखें :