सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा के पहले बड़ा तौहफा,एडवांस में मिलेगा पूरे एक माह का सैलरी

सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा के पहले बड़ा तौहफा,एडवांस में मिलेगा पूरे एक माह का सैलरी

Join Us On

सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा के पहले बड़ा तौहफा,एडवांस में मिलेगा पूरे एक माह का सैलरी

सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा के पहले बड़ा तौहफा,एडवांस में मिलेगा पूरे एक माह का सैलरी

दुर्गापूजा को देखते हुए झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने झारखंड के सरकारी कर्मियों को बड़ा तौहफा देने का फैसला देते हुए आदेश जारी की है।

झारखण्ड सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर झारखण्ड कोषागार संहिता 2016 के नियम 139 में निहित प्रावधान के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि झारखण्ड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखण्ड उच्च न्यायालय तथा विधान सभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माह अक्टूबर 2023 के मासिक वेतन का भुगतान दिनांक 19.10.2023 से किया जाए।

विभागों से मांगा गया अनुपस्थिति विवरणी

उपरोक्त पत्र का संदर्भ में संघ ने कहा है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए अग्रिम वेतन निकासी का आदेश निर्गत हुआ है। सभी प्रधानाध्यापक से अनुरोध है कि कल दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को 12:00 बजे तक माह अक्टूबर 23 का अनुपस्थिति विवरणी दिनांक 21 सितंबर 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक का निश्चित रूप से जमा कर दें। यदि कोई शिक्षक चिकित्सा अवकाश या अर्जित अवकाश में है तो उसका जिक्र अनुपस्थित विवरणी पर निश्चित रूप से कर देंगे। http://newsjhupdate.in

इन्हें भेजी गई प्रतिलिपी

प्रतिलिपि माननीय राज्यपाल के प्रधान सचिव / माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव / मुख्य सचिव के C उप सचिव / सभी अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव / सभी विभागाध्यक्ष / सभी प्रमंडलीय आयुक्त / उपायुक्त / स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन नई दिल्ली/ सचिव झारखण्ड विधानसभा सचिवालय / सभी कोषागार / उप कोषागार पदाधिकारी, झारखंड को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित ।

सरकारी कर्मियों

बड़ी खबर : ठंड ने दी दस्तक,झारखंड समेत इन राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश,अलर्ट जारी

x

Leave a Comment