DC OFFICE कोडरमा में कंप्यूटर ऑपरेटर की निकली भर्ती,सैलरी शानदार
उपायुक्त का कार्यालय, कोडरमा( विकास शाखा) सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत उपायुक्त कार्यालय, कोडरमा (MPLADS Cell) में Computer Operator पद पर नियुक्ति हेतु पूर्णतः अस्थायी / संविदा पर इच्छुक अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
पद का नाम : कंप्यूटर ऑपरेटर
संख्या : 01
उम्र : 18-35 (अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि 01. 08.2023)
शैक्षणिक योग्यता :
अनिवार्य योग्यता
क) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान (Board) से न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ।
(ख) सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एक वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स
ग) कम्प्यूटर का ज्ञान Hindi & English Typing, Ms office PFMS, MIS entry आदि की जानकारी
(घ) इन्टरनेट कार्य संबंधित जानकारी
अतिरिक्त योग्यता:
(क) संबंधित कार्य क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव
आवेदन की प्रक्रिया :-
1. आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर सभी प्रमाण पत्रों की स्वाभिप्रमाणित प्रति के साथ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 26.10.2013 तक जिला विकास शाखा, कोडरमा समाहरणालय परिसर पिन- 825410 के पते पर स्वीकार किया जायेगा।
आवेदन का फॉर्मेट
2. अन्य किसी माध्यम से अथवा अंतिम तिथि के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। नियम व शर्ते :-
1. आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
2 श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत अधिसूचना के आधार पर
कुशल श्रेणी हेतु निर्धारित दर के अनुसार मानदेय भुगतान किया जायेगा।
3. अभ्यर्थी का चयन कम्प्यूटर टेस्ट के आधार पर संधारित मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा।
4. सेवा असंतोषजनक पाये जाने पर किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के सेवा समाप्त की जा सकती है।
5. अभ्यर्थी की नियुक्ति के उपरान्त उनके स्थायी नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा।
6. उक्त विज्ञापन को स्थगित / रदद् करने एवं शत्तों में परिवर्तन / संशोधन करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित रहेगा।
अधोहस्ताक्षरी का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
नोट : उक्त संबंधी विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं नियुक्ति से संबंधित सूचना समय-समय पर जिला के Website: http://koderma.nic.in पर देखी जा सकती है।