सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा मडुआ का हलवा या लड्डू,

सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा मडुआ का हलवा या लड्डू,

Join Us On

सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा मडुआ का हलवा या लड्डू,

सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा मडुआ का हलवा या लड्डू,

झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण’ द्वारा सभी जिलों को पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन में अतिरिक्त पोषाहार के तहत अब बच्चों को मडुआ (रागी) का हलवा या लड़ दिया जायेगा। अतरिक्त पोषाहार के तहत यह मेनू सफ्ताह के प्रत्येक बुधवार को बच्चों को देने को कहा गया है।

पत्र में कहा गया है कि बुधवार को मडुआ का हलवा / लड्ड बच्चों को दिया जाए। बुधवार को अवकाश रहने की स्थिति में यह व्यंजन अगले कार्य दिवस पर बच्चो को देने होंगे। हलवा या लड्डू दोनों में से क्या दिया जाये, इसका निर्णय विद्यालय स्तर पर बच्चों की पसंद के आधार पर ली जायेगा। इस संबंध में कमेटी का गठन की गई है।

इसके लिए प्राधिकरण की ओर से पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम में जिलों को 9.72 करोड़ रुपये भी आवंटित की गई है। एक विद्यार्थी के लिए 4.15 रुपये की राशि आवंटित की गई है।

गौरतलब हो कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में सफ्ताह में दो दिन अंडे और फल देने का प्रावधान है। सफ्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को बच्चों के पसंद के अनुसार अंडे और फल दिया जाता है। अब बुधवार को भी मडुआ का हलवा या लड्डू बच्चों को मिलेगा।

बड़ी खबर : झारखंड में यहां होगी सीधी भर्ती,25 हजार प्रतिमाह तक मिलेगा सैलरी,इंसेंटिव अलग से

x

Leave a Comment