हज़ारीबाग में बड़ा नक्सली हमला का उद्भेदन,सरगना का सिमन्त साव गिरफ्तार
हज़ारीबाग : बीते 11 – 12 अक्टूबर को अर्द्ध रात्रि में कटकमसांडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शाहपुर में रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगे रॉयल इन्फा कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड कम्पनी के साईट पर करीब 12-15 अज्ञात अपराधी, जिसमें से कुछ वर्दी में थे, आकर वहाँ पर खड़े तीन हाईया, एक रोलर एवं एक टैंकर में आग लगा दिया गया था एवं यहाँ उपस्थित कम्पनी के कर्माचारियों के साथ मारपीट कर लेवी लेने के उद्देश्य से धमकाया गया था एवं उनका मोबाईल अपने साथ अपराधियो द्वारा ले जाया गया था। जिसके आलोक में कटकमसांडी थाना काण्ड सं0 421/23 दिनांक 12.10.2023 को विभिन्न धारा एवं सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था
कांड का त्वरित उत्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मु0) हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में इस कांड में सूत्रधार अभियुक्त के रूप में सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार की सलिमता प्रकाश में आयी। बिते रात्रि गुप्त सूचना मिली कि सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार बलबल नदी के पास जंगल में देखा गया है।
एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बलबल नदी के पास जंगल से सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार उम्र 20 वर्ष पिता मोदी साव ग्राम खैरा, थाना- पत्थलगड्डा, जिला चतरा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बुट बरामद हुआ।
पूछ ताछ में सिमन्त साव उर्फ सिमन्त कुमार इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए आगे बताये कि मैं घटना के समय प्रयुक्त हुआ वर्दी, बुट छुपाने जा रहा था। संघन तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ, इस संबंध में उसने बताया कि इसी देशी कट्टा का भय दिखाकर हमलोग लेवी के लिए धमकाने का काम करते है। इस संबंध में इनके विरुद्ध अलग से कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।
इस कांड में अभी तक एक गिरफ्तारी हो चुकी है एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू एसआईटी द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।
छापामारी दल में राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक महोदय (मु) हजारीबाग,उत्तम तिवारी पुलिस निरीक्षक पेलावल अंचल, पुअनि प्रशांत कुमार मिश्रा (थाना प्रभारी) कटकमसांडी थाना,पुअनि सुदीप कुमार पाण्डेय कटकमसांडी थाना,पुअनि अमर कुमार कटकमसांडी थाना एवं सशस्त्र बल एवं चालक आरक्षी कटकमसांडी थाना शामिल थे।