झारखंड में यहां होगी सीधी भर्ती,25 हजार प्रतिमाह तक मिलेगा सैलरी,इंसेंटिव अलग से
झारखण्ड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौषल विकास विभाग जिला नियोजनालय – सह-मॉडल कैरियर सेंटर,पलामू में भर्ती कैम्प को लेकर सूचना जारी की गई है।
जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 17/10/2023 दिन मंगलवार को जिला नियोजनालय परिसर, डालटनगंज में 11:00 बजे (पूर्वा) से 3:00 बजे (अप0) तक एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निम्न तन नियोजकों के द्वारा भर्ती की जाएगी।
कंपनी का नाम : Bharti Airtel Pvt Ltd.
Name of the Post : Customer Relationship Officer / Field Sales Executive
Category : Male
No. of Vacancy
1. Customer Relationship Officer : 25
Qualification: 12/ Graduation
Salary (Net Pay) :15000-25000
2. Field Sales Executive : 33
Qualification : 12/ Graduation/PG
Salary (Net Pay):15000-18000
Age : 18- 30 वर्ष
Other Benefits & Allowance : PF, ESI, Overtime etc.
Place of Work : any district of Jharkhand
भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, के आधारकार्ड, 2 पासपोर्ट साईज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ भर्ती कैम्प में भाग लें।
इस रिक्तियों के विरूद्ध भर्ती कैम्प के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है।
भर्ती – कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। कैम्प में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
नोट : रिक्ति संबंधित विशेश जानकारी हेतु जिला नियोजन कार्यालय, पलामू से सम्पर्क कर सकते हैं।