ऑडिट के नाम पर अवैध वसूली,प्रखण्ड कार्यालय छोड़ जिला मुख्यालय में किया जा रहा है ऑडिट कार्य

ऑडिट के नाम पर अवैध वसूली,प्रखण्ड कार्यालय छोड़ जिला मुख्यालय में किया जा रहा है ऑडिट कार्य

Join Us On

ऑडिट के नाम पर अवैध वसूली,प्रखण्ड कार्यालय छोड़ जिला मुख्यालय में किया जा रहा है ऑडिट कार्य

ऑडिट के नाम पर अवैध वसूली,प्रखण्ड कार्यालय छोड़ जिला मुख्यालय में किया जा रहा है ऑडिट कार्य

चतरा : मनरेगा योजना की कमी छिपाने के नाम पर ऑडिटर द्वारा रुपए की मांग किया जा रहा है । इस बात की जानकारी एक मनरेगा कर्मी नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ऑडिटका कार्य करने वाले युकक स्थानीय का धौस दिखाते है तथा ऑडिटके लिए गए रोजगार सेवकों के साथ काफी अभद्र व्यवहार भी ऑडिटर करते है ।

09/10/2023 को मनरेगा का ऑडिट करने के लिए ऑडिटर को कुन्दा प्रखण्ड मुख्यालय में होना चाहिए था पर विकास भवन के सभागार में 12:00 बजे तक ऑडिटर ऑडिट कार्य कर रहे थे । जबकि कुन्दा प्रखण्ड की दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर है । इससे यह साफ प्रतीत होता है कि जिला मुख्यालय में पैसे लेकर ऑडिट किया जा रहा है ।

जब पत्रकार के द्वारा मामले की जानकारी सोसल मीडिया में चलाया गया उसके बाद विकास भवन से ऑडिटर गायब हो गए । ऑडिटरों के रवैये से प्रखंड के कर्मी परेशान है वही दुसरी ओर ऑडिट के नाम पर वसूली का काम किया जा रहा है । जबकि उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्गत चिट्ठी में किस दिन किस प्रखण्ड में ऑडिटरों को जाना है उसका आदेश निकाला गया है।

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू,आवेदन से जुड़ी ये है 12 प्रमुख बातें

 

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा 2023 रद्द,28 को हुई थी परीक्षा

x

Leave a Comment