13 अक्टूबर 2023 को उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के ये स्कूल रहेंगे बन्द

निजी स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टी 20 और सरकारी स्कूलों में 21 से 25 अक्टूबर तक

Join Us On

13 अक्टूबर 2023 को उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के ये स्कूल रहेंगे बन्द

13 अक्टूबर 2023 को उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के ये स्कूल रहेंगे बन्द

आज दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में दिनांक 13 अक्टूबर 2033 को उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया जायगा। इसके लिये तैयारी करने हेतु उत्तरी छोटा नागपुर अंतर्गत हजारीबाग ,रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो जिले के सभी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एंव मदरसा विद्यालय के वित रहित शिक्षक कर्मचारी इस महाधरना मे सम्मिलित होंगे।

धरने को सफल बनाने के लिए आज हजारीबाग अंतर्गत ज्ञान ज्योती मेमोरियल इंटर कॉलेज,हजारीबाग में शिक्षक कर्मचारियों की बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के वरीय सदस्य डॉ. देवनाथ सिंह किए एवं कार्यक्रम का संचालन उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के संयोजक गणेश महतो ने किया ।

बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि

01. दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल अंतर्गत सभी वित्त रहित इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय ,संस्कृत एवं मदरसा विद्यालय बंद रहेंगे।
तथा सभी शिक्षक कर्मचारी धरना में शामिल होंगे।

02. बैठक में निर्णय लिया गया की धरना के दिन माननीय मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त महोदय के माध्यम से अपनी लंबित मांगों की पूर्ति के लिये ज्ञापन दिया जाएगा।

03. उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल अंतर्गत सभी क्षेत्रीय सांसद ,विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से धरना में अपेक्षित सहयोग लिया जाए, तथा उन्हे आमंत्रित किया जाय।

हमारी मुख्य मांगे:-

01. वित रहित इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय एवं संस्कृत,मदरसा विद्यालयों का अधिग्रहण किया जाए । या तत्काल घाटा अनुदान दिया जाए ।

02.वित्त रहित कर्मियों को वेतनमान दिया जाए ।

03.महंगाई को देखते हुए अनुदान की राशि चौगुना किया जाए ।
जिसमे विभगिये मंत्री का अनुमोदन प्राप्त है । जो अभी तक लम्बित है।

04. वित रहीत संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को सरकारी विद्यालय के समान किताब, पोशाक ,साइकिल एवं अन्य सारी सुविधाएं दी जाए ।

05. अन्य विभाग मे लम्बित सभी संचिकाओ का त्वरित निस्पादन किया जाय।

बैठक में हजारीबाग जिला अध्यक्ष इंद्रदेव मेहता, संयोजक गणेश महतो, शंभू कुमार ,मनीष कुमार, देवनाथ सिंह ,खेम् नाथ महतो, ओमप्रकाश सिंह ,मुजीब अंसारी, डॉ डालेश कुमार चौधरी ,कौशलेंद्र कुमार ,मनोज कुमार, रंजन कुमार, गिरधारी महतो ,जुगल महतो, प्रवीण कुमार इत्यादि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

बड़ी खबर : झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा 2023 रद्द,28 को हुई थी परीक्षा

x

Leave a Comment