JAC के आदेशानुसार विभिन्न पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती , ग्रेड पे 4400
JAC के आदेशानुसार विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली है।पत्रांक JAC / मदरसा / 2391/20-1573/23/ के आदेशानुसार मदरसा इसलामिया, मधुपुर देवघर में निम्न पदों पर मदरसा सेवा शर्त नियमावली 1977 के आलोक में नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
पदनाम :
1. फाजिल : 02 (निम्नतम योग्यता फाजिल + बीएड या D. EL. Ed , वेतनमान 9300 – 34800 , ग्रेड पे 4200 )
2. आलिम : 01 ( निम्नतम योग्यता आलिम + D. EL. Ed , वेतनमान 5200 – 20200 , ग्रेड पे 2400 )
रिक्त पदों की संख्या : 03
इच्छुक उम्मीदवार निम्न शर्तों के साथ आवेदन दे सकते हैं।
1. उम्मीदवार अपनी लिखावट में हस्तलिखित एवं आवेदित पद के नाम के साथ आवेदन देंगे।
2. सामान्य जाति के उम्मीदवारों की आयु दिनांक 01/03/2023 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं हो तथा पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों की आयु दिनांक 01/03/2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं हो।
3. आवेदक उर्दु भाषा लिखना एवं पढ़ना जानता हो। आवेदक अपने सभी प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रतियों एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन देंगे।
4. आवेदक अपने आवेदन के साथ स्थायी निवासी प्रमाण पत्र सम्मिलित करेंगे।
5. आवेदन स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक द्वारा मदरसा कार्यालय के पता पर भेजें।
6. आवेदन के साथ सामान्य जाति के आवेदक 500 रू0 एवं पिछड़ी जाति के 250 रू० का बैंक ड्राफ्ट “मदरसा इसलामिया” के नाम से संलग्न करेंगे।
7. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक- 27/10/23 संध्या 04 बजे तक है।
8. अन्तर्वीक्षा लिखित परीक्षा 80 अंकों का एवं मौखिक परीक्षा 20 अंकों का दिनांक 01/11/ 23 पूर्वाहन 10 बजे से 102 बजे तक होगा। परीक्षा कीडस गार्डन, मीना बाजार, मधुपुर में होगा।
9. साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ फोटो युक्त आई० डी० प्रूफ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
10. आवेदक आवेदन के साथ अपना फोन नं० अवश्य लिखें ताकि त्रुटियों की सूचना दी जा सके।
11. चयनित उम्मीदवार का वेतन भुगतान राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्ति के पश्चात ही किया जा सकेगा।
12. अन्तवक्षा में सम्मलित होने के लिए मदरसा कोई खर्च वहन नहीं करेगा।
13. अन्तवक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों को प्रवेश पत्र 29/10/23 पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक मदरसा कार्यालय में दिया जाएगा। आवेदन भेजने का पता (सरफराज अहमद ) सचिव मदरसा इसलामिया, हाजी गली पो0- मधुपुर, जिला-देवघर (झारखण्ड) पिन नं 815353