चौपारण के बराकर नदी में डूबने से एक और मौत, 11 दिन पहले भी गई थी तीन बच्चियों की जान
चौपारण : प्रखंड के बच्छई पंचायत के राणा टोला के निवासी धर्मदेव यादव की बराकर नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धर्मदेव यादव नदी मे मछली पकड़ने के लिये जाल लगाने गया था उसी क्रम मे अचानक पैर फिसने से वह गहरे पानी में चला गया जिसका किसी को पता नहीं चला। वहीं महाराजगंज के रहने वाले बीटू आलम ने आज दोपहर में वहां जाल लगाकर मछली पकड़ने गये तो वहां देखा की एक व्यक्ति जाल मे फंसा हुआ है जिसे नदी से बाहर निकाल ग्रामीणों को सूचना दिया तो उसकी पहचान छोटकी राणा बच्छई टोला निवासी धर्मदेव यादव के रूप मे हुई। घटना की सूचना पाकर मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक मौके पर पहुंच कर धर्मदेव यादव को बरही अनुमंडल अस्पताल ले गए जंहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिलने पर चौपारण पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया था। ज्ञात हो कि आज 11 दिन पहले ही करमा की डाली बहाने के दौरान भी बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें नदी में बहने के दौरान बच्छई पंचायत के ओबरा ग्राम के तीन बच्चियों की जान चली गई थी।