पहले ही प्रयास में अमन राज ने नीट(यूजी) 2023 में पायी सफलता,ग्रांट राजकीय मेडिकल कॉलेज मुंबई में हुआ दाखिला

अमन राज नीट(यूजी) 2023 में पायी सफलता,ग्रांट राजकीय मेडिकल कॉलेज मुंबई में हुआ दाखिला

Join Us On

अमन राज नीट(यूजी) 2023 में पायी सफलता,ग्रांट राजकीय मेडिकल कॉलेज मुंबई में हुआ दाखिला

पहले ही प्रयास में अमन राज ने नीट(यूजी) 2023 में पायी सफलता,ग्रांट राजकीय मेडिकल कॉलेज मुंबई में हुआ दाखिला

बरकट्ठा का अमन राज बनेगा डॉक्टर, पहले ही प्रयास में नीट में हुए सफल

बरकट्ठा: प्रखण्ड के बरकट्ठा निवासी सह दुर्गा नर्सिंग होम के संचालक संजय साव के पुत्र व सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त टिकन नायक के पौत्र अमन राज ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता पाई।

अमन के पिता संजय साव ने बताया कि अमन शुरू से मेधावी छात्र रहे है उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएभी स्कूल बरही से पूरा की।जहां वर्ष 2021 में दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के बाद नीट की तैयारी करने के लिए कोटा चले गए।

वहां उन्होंने एलन कैरियर इंस्टिट्यूट में नर्चर बैच में नामांकन कराया और दो साल जमकर तैयारी की।वहीं कोटा से ही वर्ष 2023 में स्थानीय शैक्षणिक संस्थान से प्लस 2 की परीक्षा उतीर्ण की और पहले ही प्रयास में उसी साल आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2023 की परीक्षा में फतह हासिल की।

नीट की परीक्षा के कुल अंक 720 में उन्होंने 649 अंक लाकर पूरे देश मे सामान्य कैटेगरी में 7924 , ओबीसी कैटोगरी में 2712 और झारखंड राज्य में 13 वां स्थान हासिल किया।तीसरे राउंड के कॉउंसलिंग में वह ग्रांट राजकीय मेडिकल कॉलेज मुंबई में दाखिला लेने में सफल हुए।

अमनराज ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया।उनकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी है।माता रेनुदेवी जो एएनएम है ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि मेरा बेटा एक दिन डॉक्टर बनेगा।उन्होंने बेटे को मीठा खिलाकर खुशी का इज़हार किया।इस सफलता को लेकर प्रखण्ड में हर्ष का माहौल है।

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू,आवेदन से जुड़ी ये है 12 प्रमुख बातें

x

Leave a Comment