JAC BOARD 9 वीं,10वीं,11वीं,12वीं के अभ्यर्थीयों के लिए छात्रवृत्ति फ्रेश / रिन्युअल आवेदन
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI के द्वारा राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS) में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्राप्ति हेतु Fresh/Renewal आवेदन Online जमा करने के संबंध में विज्ञप्ति संख्या 50/2023 के माध्यम से सूचना जारी किया गया है।
राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों/संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा इन सफल छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है। उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदकों से National Scholarship portal (https://scholarships.gov.in) पर दिनांक 01.10.2023 से 30.11.2023 तक Online आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
Exam Date : Project year
22.01.2023 : 23 – 24 Class IX (Fresh)
13.03.2022 : 22- 23 ,Class Xth (Renewal)
12.12.2020 : 21 – 22 , Class XIth (Renewal)
21.01.2020 : 20 – 21, Class XIIth (Renewal)