JAC BOARD 9 वीं,10वीं,11वीं,12वीं के अभ्यर्थीयों के लिए छात्रवृत्ति फ्रेश / रिन्युअल आवेदन

JAC BOARD 9 वीं,10वीं,11वीं,12वीं के अभ्यर्थीयों के लिए छात्रवृत्ति फ्रेश / रिन्युअल आवेदन

Join Us On

JAC BOARD 9 वीं,10वीं,11वीं,12वीं के अभ्यर्थीयों के लिए छात्रवृत्ति फ्रेश / रिन्युअल आवेदन

JAC BOARD 9 वीं,10वीं,11वीं,12वीं के अभ्यर्थीयों के लिए छात्रवृत्ति फ्रेश / रिन्युअल आवेदन

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI के द्वारा राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSS) में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्राप्ति हेतु Fresh/Renewal आवेदन Online जमा करने के संबंध में विज्ञप्ति संख्या 50/2023 के माध्यम से सूचना जारी किया गया है।

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों/संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा इन सफल छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है। उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदकों से National Scholarship portal (https://scholarships.gov.in) पर दिनांक 01.10.2023 से 30.11.2023 तक Online आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

Exam Date : Project year

22.01.2023 : 23 – 24 Class IX (Fresh)

13.03.2022 : 22- 23 ,Class Xth (Renewal)

12.12.2020 : 21 – 22 , Class XIth (Renewal)

21.01.2020 : 20 – 21, Class XIIth (Renewal)

लामुकों को 12000/- रूपया प्रति वर्ष छात्रवृत्ति भारत सरकार केबद्वारा DBT के माध्यम से दिया जाएगा।

Online आवेदन भरने की प्रक्रिया:-

* सर्वप्रथम आवेदक पोर्टल पर New Registration Tab पर वांछित जानकारी को प्रविष्ट करते हुए अपने आप को सावधानी पूर्वक पंजीकृत करेंगे। छात्रवृत्ति का चुनाव सावधानी पूर्वक करेंगे। गलत छात्रवृति पंजीकृत होने की स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार कर पाना संभव नहीं होगा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन दूसरे छात्रवृत्ति में पंजीकृत हो जायेगा जिसे छात्र / संस्थान के द्वारा सुधार पाना भी संभव नहीं हो पायेगा। अतः छात्रवृत्ति का चयन करते समय सावधानीपूर्वक इसका चयन करेंगे।

* ऑनलाईन आवेदन करते समय वर्ग IX एवं X के छात्र / छात्रा Pre Metric Option चुनेंगे। शेष Post Metric Option घुमेगें।

* संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य पोर्टल पर अपने विद्यालय को पंजीकृत करेंगे। तत्पश्चात् Verification के लिए छात्र-छात्रा का आवेदन विद्यालय प्राचार्य के पास Login में उपलब्ध होगा। प्राचार्य / प्राचार्या Online आवेदन को भली-भाँति जाँच कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को Online अग्रसारित करेंगे त्रुटिपूर्ण आवेदनों को Defect करते हुए वापस कर देंगे।

* जिलों के द्वारा Online Verification की अंतिम तिथि NSP पोर्टल पर निर्धारित है।

* बाधा रहित छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु छात्र सुविधानुसार अपने बैंक खाते को आधार से Seeding कराना सुनिश्चित करेंगे।

* सभी लाभुकों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु NSP पर आवेदन करना अनिवार्य है छूट जाने की स्थिति में परिषद् जिम्मेदार नहीं होगा।

* लाभुक आवेदन करते समय केवल अपना या अपने पिता का ही मोबाईल संख्या एवं E-mail Id आवेदन में भरेंगे।

* छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति कोषांग के दूरभाष
संख्या- 7485093439 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

* किसी भी कारण से छात्रवृत्ति की राशि अप्राप्त रहने पर सुधार हेतु सूचना लाभुक के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर NSP द्वारा दी जाती है। अतः लाभुकों से आग्रह है कि वे अपना ही मोबाईल नम्बर पंजीकृत करें।

* इस Scheme के तहत् सभी जानकारियाँ यथा संस्थानों के पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया, छात्रवृत्ति की राशि, Renewal की प्रक्रिया एवं शर्तें Fresh आवेदन भरने की प्रक्रिया इत्यादि National Scholarship portal
https://scholarships.gov.in) से प्राप्त की जा सकती है।

नोट:- परिषद् द्वारा उक्त छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी मात्र उपलब्ध कराई जाती है। इस छात्रवृति हेतु राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में MHRD New Delhi के द्वारा हस्तांतरित किया जाता है। परिषद् की इसमें कोई भूमिका नहीं रहती है। अतः छात्रवृत्ति अप्राप्त रहने से संबंधित किसी भी प्रकार का दावा परिषद द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् सिर्फ सूचना उपलब्ध कराने का एक माध्यम है।

JAC BOARD 9 वीं

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू,आवेदन से जुड़ी ये है 12 प्रमुख बातें

x

Leave a Comment