झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू,आवेदन से जुड़ी ये है 12 प्रमुख बातें
झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 22 अक्टूबर तक आवेदन भर सकते हैं। सरकार के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्यों की भर्ती प्रकिया पर हाई कोर्ट से रोक हटने के बाद फिर से आवेदन भरने की होड़ मच गई है। JSSC ने इसके लिए फिर से नोटिफिकेशन को जारी कर दी है।
अभ्यर्थी 22 अक्टूबर तक आवेदन भर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 अक्टूबर तक कर सकेंगे। वहीं फोटो एवं हस्ताक्षर 26 अक्टूबर तक अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र को संशोधित कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ये है 11 मुख्य बातें
1. झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 JSSC
के माध्यम से लिया जाएगा।
2. कुल 26001 पदों में से 12,868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित होंगे। वहीं 13,133 पद पर गैर पारा शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
3. झारखंड से 2013 और 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा ( JTET ) पास अभ्यर्थी ही सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए
शामिल हो सकेंगे।
4. सीटेट (CTET) पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
5.परीक्षा एक चरण में होगी और ऑब्जेक्टिव टाइप का प्रश्न होंगे। साथ ही नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी जिस विषय/ विषय समूह से टीईटी पास होंगे, उसी विषय/ विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर ही सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र होंगे।
6. सहायक आचार्य की नियुक्ति की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगा । उसी के आधार पर प्राप्तांक और मेधा सूची भी जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के नाम से टेस्ट होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव व बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।
7. पारा शिक्षक के लिए 12,868 पद आरक्षित है जिसमें पहली से पांचवीं के लिए 5469 और छठी से आठवीं के लिए 7399 सहायक आचार्यो की नियुक्ति होगी।
गैर पारा शिक्षक के लिए 13,133 आरक्षित पद है। जिसमें पहली से पांचवीं के लिए 5531 और छठी से आठवीं के लिए 7602 पद पर नियुक्ति होगी।
8. आयु सीमा की बात करें तो 21 वर्ष से 40 वर्ष । आयु की गणना एक अगस्त 2023 से होगी। वहीं अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से होगी।
9. आयु सीमा में छूट की बात करें तो अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिए 42 साल
और महिला (अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 43 साल, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के महिला -पुरुष वर्ग के लिए 45 साल है
10 . वेतनमान की बात करें तो इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 25,500- 81,100 रु
और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 29,200 से 92,300 रु