RIMS में 100 से पदों पर बहाली,इस दिन होगी इंटरव्यू

RIMS में 100 से पदों पर बहाली,इस दिन होगी इंटरव्यू

Join Us On

RIMS में 100 से पदों पर बहाली,इस दिन होगी इंटरव्यू

RIMS में 100 से पदों पर बहाली,इस दिन होगी इंटरव्यू

रिम्स में डॉक्टरों की कमी और बढ़ते बीमारी के बीच 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर की बहाली करने का निर्णय लिया गया है। इसी को लेकर RIMS में 100 से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है और सीनियर रेजिडेंट की बहाली को लेकर विज्ञापन जारी की गई है। इनमें ट्रॉमा एवं सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के चिकित्सकों की भी नियुक्ति होगी।

इन पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर 12, 13, 14, 16 एवं 17 अक्टूबर को इंटरव्यू आयोजित होगा। यह इंटरव्यू का आयोजन रिम्स निदेशक कार्यलय में सुबह 9:30 से 11 बजे तक होगा।

इन विभागों के इतने पदों पर होगी बहाली

सबसे ज्यादा बहाली रिम्स के एनाटॉमी विभाग में होगा। जिसमें 61 लोगों की बहाली होगी। इसके अलावा मेडिसीन में 6, सायकेट्री में 2, पीडियाट्रिक्स में 1, स्किन में 2, सर्जरी में 1, ऑर्थोपेडिक्स में 3, न्यूरोसर्जरी 01, पीडियाट्रिक सर्जरी 01, एनेस्थीसिया 07, कार्डियक एनेस्थीसिया (सुपर स्पेशलिटी) 03, फिजियोलॉजी 03, बायोकेमिस्ट्री 03,पैथोलॉजी 02, फार्माकोलॉजी 01,मादकोबायोलॉजी 02, एफएमटी 06, ऑब्स एंड गायनेकोलॉजी 02, ईएनटी 03, आई 104, रेडियोलॉजी 09, टीबी एंड चेस्ट 03, कार्डियोलॉजी 03, रेडियोथेरपी 04, यूरोलॉजी 01, पीएमआर 03, ब्लड बैंक 01, इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रॉमा) 03, रेडियोलोजी (ट्रॉमा) 02, पीएसएम 02,क्रिटिकल केयर (ट्रॉमा) 02, क्रिटिकल केयर (सुपर स्पेशलिटी) 04/ एनेस्थीसिया (सुपर स्पेशलिटी) 04 में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी।

बड़ी खबर : झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा 2023 रद्द,28 को हुई थी परीक्षा

x

Leave a Comment