विनोबा भावे से 2015 से लेकर 2022 तक ऑनर्स करने वालों के लिए आवश्यक सूचना,जेनेरिक परीक्षा के लिए तिथि जारी

VBU : चार वर्षीय स्नातक सेमेस्टर- I (2023-2027) में एडमिशन लेने का अंतिम मौका

Join Us On

विनोबा भावे से 2015 से लेकर 2022 तक ऑनर्स करने वालों के लिए आवश्यक सूचना,जेनेरिक परीक्षा के लिए तिथि जारी

विनोबा भावे से 2015 से लेकर 2022 तक ऑनर्स करने वालों के लिए आवश्यक सूचना,जेनेरिक परीक्षा के लिए तिथि जारी

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग ने जेनेरिक परीक्षा को लेकर परीक्षा की तिथि ( प्रोग्राम ) जारी कर दी है।

यह परीक्षा सत्र 2015-18, 2016-19, 2017-20, 2018-21 और 2019-22 में बी.ए./ बी.एससी./ बी.कॉम करने वाले अभ्यर्थीयों के 1st सेमेस्टर के लिए जेनेरिक एग्जाम ली जाएगी।

परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है।

28.10.2023 को 1st sitting में GEN. ELECTIVE

Botany, Anthropology, Chemistry

2nd sitting में GEN. ELECTIVE-I Political Science

30.10.2023 को 1st sitting में GEN. ELECTIVE

Psycho, Geography, Home Science

2nd sitting में GEN. ELECTIVE

Philosophy, Physics, Zoology, LSW, Geology,

31.10.2023 को 1st sitting में GEN. ELECTIVE

HISTORY

2nd sitting में GEN. ELECTIVE

Economics, Mathematics

01.11.2023 को 1st sitting में GEN. ELECTIVE

URDU, ENGLISH, HINDI, KURMALI, SANTHALI, KHORTHA, SANSKRIT

2nd sitting में GEN. ELECTIVE
SOCIOLOGY

विनोबा भावे से 2015 से लेकर 2022 तक ऑनर्स करने वालों के लिए आवश्यक सूचना,जेनेरिक परीक्षा के लिए तिथि जारी
I. उत्तर पुस्तिका की कोडिंग की अनधिकृत अवहेलना के उद्देश्य से परीक्षार्थियों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कोई विशेष अंकन निषिद्ध है और नियमों के तहत दंडनीय भी है।

2. मोबाइल और प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर जैसी सभी अवांछनीय सामग्री सख्त वर्जित है।

3. परीक्षार्थियों को परीक्षा के प्रत्येक दिन अपना “प्रवेश पत्र” लाना आवश्यक है, जिसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4. परीक्षार्थियों को अपने संबंधित कॉलेजों से परीक्षा कार्यक्रम को सत्यापित करने का निर्देश दिया जाता है

5. वॉकआउट या परीक्षा रद्द होने की स्थिति में दोबारा परीक्षा नहीं होगी।

6. थ्योरी पेपर के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी.

क्यों ली जा रही है विशेष परीक्षा

बतादें कि रांची विवि, विनोबा भावे विवि एवं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि से स्नातक ऑनर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने जिस विषय में ऑनर्स लिया था, उन्हें ऑनर्स पेपर के साथ एक ही सब्सिडियरी पेपर का ऑप्शन दिया गया था।
सब्सिडरी में दो विषय पढ़ना था पर इन्हें एक ही का ऑप्शन मिला। यदि किसी छात्र ने केमेस्ट्री से ऑनर्स सब्जेक्ट लिया तब उसे सब्सिडियरी विषय मे बॉटनी या जियोलॉजी में से एक ही विषय दिया गया।
दोनों विषय दिया गया होता तो वे प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते। पर ऐसा नहीं हुआ। यही स्तिथि जूलजी, बॉटनी , फिजिक्स और मैथ ऑनर्स पढ़ाई करने वाले के साथ भी है।
अब ऐसे में जिन्होंने स्नातकोत्तर एव नेट क्वालीफाई किया हो तो उनके पास सिर्फ सहायक प्रोफेसर नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का ऑप्शन है।
इनके पास डिग्री होने के बाद भी वे शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। न ही वे झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी), नवोदय विद्यालय समिति और केंद्रीय विद्यालय समिति के रिक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जानेवाली प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इस सम्बंध में राँची विश्वविद्यालय और हज़ारीबाग़ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कुलपति से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा था।

बड़ी खबर : झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा 2023 रद्द,28 को हुई थी परीक्षा

x

Leave a Comment