JAC BOARD : नौंवी और 11 वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू,जिलों को मिला ये गाइडलाइन

JAC board : इंटर आर्ट्स, सइन्स, कॉमर्स के 11 वीं का रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, ये है अंतिम चांस

Join Us On

JAC BOARD : नौंवी और 11 वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू,जिलों को मिला ये गाइडलाइन

JAC BOARD : नौंवी और 11 वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू,जिलों को मिला ये गाइडलाइन

राँची / JAC BOARD : झारखंड अधिविध परिषद राँची द्वारा वर्ग नवम और इग्यारहवी के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 तक है। रजिस्ट्रेशन करने पर ही 2024 में की नौवीं और 11वीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और 2025 में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दे सकेंगे।

इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल समेत स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन भेजी है।

एक मार्च 2011 के पहले जन्म तिथि वालो का ही होगा रजिस्ट्रेशन

नौंवी और 11 वीं का रजिस्ट्रेशन छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन भर पाएंगे वहीं विलंब शुल्क के साथ एक से 10 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन हो पाएगा।

वहीं फॉर्म भरते समय जन्मतिथि पर भी ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि एक मार्च 2011 के बाद के जन्मतिथि वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म रद्द हो जाएगा। साथ ही आवेदन भरते समय ध्यान से आवेदन को भरे। क्योंकि एक बार आवेदन सबमिट होने और चालान जेनरेट होने के बाद त्रुटि में सुधार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

नए सत्र से मई से ही शुरू होगा प्री-रजिस्ट्रेशन

झारखंड में अगले सत्र से प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मई में ही शुरू हो जाएगी। स्कूलों में नामांकन के समय ही छात्र-छात्राओं के नाम समेत रजिस्ट्रेशन में आवश्यक जानकारी को कंप्यूटर में अपलोड कर दिया जाएगा। और जो भी त्रुटियां होंगी उसे सुधार लेंगे। जिससे रजिस्ट्रेशन के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। अगर स्कूलों में संभव नहीं हो पा रहा है, तो इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का भी मदद लिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार के द्वारा सभी डीईओ-डीएसई व बीईईओ को निर्देश दे दिया गया है।

बड़ी खबर : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ( JEPC ) में कंप्यूटर प्रोग्रामर सहायक कर्मचारीयों की निकली भर्ती, कल है लास्ट डेट

x

Leave a Comment