किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी, पंचायत भवन में लगेगा शिविर

किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी, पंचायत भवन में लगेगा शिविर

Join Us On

किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी, पंचायत भवन में लगेगा शिविर

किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी जरूरी, पंचायत भवन में लगेगा शिविर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त (अगस्त-नवंबर 2023-24 ) आनी है। पर इसके लिए कई पैमानों पर लाभार्थियों को खरा उतरना पड़ेगा।

ई-केवाईसी के लिए पंचायत भवन में लगेगी शिविर

ई-केवाईसी के लिए पंचायत भवन में
12 अक्टूबर तक सहायता शिविर लगेगा। इसमें किसानों के ई-केवाईसी के लिए प्रज्ञा केंद्र, भारतीय डाक भुगतान बैंक, अंचल कार्यालयों व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रखंडों के पंचायत भवन में सहायता शिविर लगेगा।

कृषि ऋण माफी योजना के लिए भी किया जाएगा ई केवाईसी

शिविर में ऋण माफी के लिए भी जरूरी कृषि निदेशालय के मुताबिक शिविर में राज्य प्रायोजित झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (जेकेआरएमवाई) के अंतर्गत कृषि ऋण माफी से वंचित मानक ऋणी किसानों का ऋण माफी के लिए भी ई-केवाईसी किया जाएगा। साथ ही कृषि ऋण के लिए पीएम किसान योजना के लाभार्थियों एवं अनय किसानों का नया केसीसी आवेदन सृजित की जाएगा। लाभ लेने के लिए किसान को अपना आधारकार्ड, राशन कार्ड, मोबाईल नंबर, जमीन की रसीद एलपीसी, बैंक पासबुक, वंशावली, दो पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ शिविर में जाकर योजना का लाभ किसान प्राप्त कर सकते हैं।

ये नहीं तो 15वीं किस्त से होना पड़ेगा वंचित

राशि उन्हीं किसानों को विमुक्त होगी जिनका ई-केवाईसी पूर्ण हो गया हो।साथ ही लैंड डिटेल्स सीडिंग किया जा चुका हो, बैंक का खाता आधार से जुड़ा हुआ हो एवं डीबीटी इनेबल्ड हो। जिन किसानों का यह काम नहीं हुआ होगा उन्हें 15वीं किस्त से वंचित होना पड़ेगा। इसलिए समय रहते इन सभी चीजों को अपडेट करवा लें।

बड़ी खबर : राज्य में हैं 2.5 लाख संविदा कर्मी, स्थाई करेगी झारखंड सरकार ?

x

Leave a Comment