ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा CONDUCT_JSSC_CGL_EXAM, चुनाव में किए गए वादों पर सीएम को घेरा

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा CONDUCT_JSSC_CGL_EXAM, चुनाव में किए गए वादों पर सीएम को घेरा

Join Us On

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा CONDUCT_JSSC_CGL_EXAM, चुनाव में किए गए वादों पर सीएम को घेरा

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा CONDUCT_JSSC_CGL_EXAM, चुनाव में किए गए वादों पर सीएम को घेरा

झारखंड के युवाओं की ओर से ट्विटर (अब X) पर अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। ट्विटर पर जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के स्तर से समय पर एग्जाम लिए जाने का ट्रेंड लगातार चर्चा में है। इसे लेकर स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स संगठनों से जुड़े लोगों ने अपने अपने स्तर से भावनाएं को साझा किया।

पूर्व सीएम व बाबूलाल मरांडी ने भी इनका साथ दिया । कहा कि ट्विटर पर पर CONDUCT_JSSC_CGL_EXAM ट्रेंड कर रहा है। झारखंड के छात्रों में भयंकर गुस्सा है वे अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

राज्य के मुखिया ने अपने भाई, बहन, भाभी सबको राजनीति के रोजगार में सेटल कर दिय । अगर जिंदगी के संघर्ष और भाग दौड़ में कोई बेरोजगार सेटल नहीं हो पाया है तो वो है यहां का ही आम मेहनतकश युवा। इसके साथ ही बाबूलाल ने बेरोजगार छात्रों को आशवस्त करते कहा है कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा,और कमल खिलेगा.

युवाओं को अपार उम्मीद है आपसे माननीय मुख्यमंत्री
@HemantSorenJMMF
सर।।सबकी अपेक्षाओं पे खरा उतरते हुए आप जल्द से जल्द Jssc cgl की परीक्षा और 11th jpsc ka विज्ञापन जारी कर पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करे।इस कृत के लिए युवा आपके सदा आभारी रहेंगे🙏🙏
#conduct_jssc_cgl_exam

CGL में देरी क्यों ?

गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्विटर पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ने सीएम से पूछा है कि जेएसएससी के सीजीएल परीक्षा में इतनी देरी क्यों हो रही है ? चुनाव से पहले इसी सीजीएल को संपन्न कराने को आप संकल्प बद्ध थे पर अब क्यों नहीं ?/ 2015, 2018, 2021, अगस्त 2023, अक्टूबर 2023 एवं अब दिसंबर 2023. आखिर जेएसएससी कैलेंड्र बार- बार क्यों फेल हो रहा है? इसी तरह की भावनाएं कई एवं स्टूडेंट्स ने भी जाहिर करते सवाल पूछे ?

https://twitter.com/ExamsFighters

https://twitter.com/ExamsFighters

बड़ी खबर : राज्य में हैं 2.5 लाख संविदा कर्मी, स्थाई करेगी झारखंड सरकार ?

x

Leave a Comment