टेट सफल सहायक अध्यापकों को मंत्री ने 6 अक्टूबर को दिया समय
टेट सफल सहायक अध्यापक पिछले 44 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। सभी जिलों के शिक्षकों का भी भरपूर साथ मिल रहा है।
सहायक अध्यापकों ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सरकारी आवास का घेराव किया। जिसमें गढ़वा एवं पलामू जिले के टेट पास सहायक अध्यापक शामिल थे। घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश उपाध्याय ने की।
मंत्री ने 6 अक्टूबर को दिया समय
घेराव कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी रांची आवास में नहीं थे। उनसे टेलीफोनिक वार्ता हुई है तो उन्होंने 06 अक्टूबर को बातचीत के लिए आवास में बुलाया । जिसपर संघ ने मंत्री के प्रतिनिधि को अपने मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपने वादे से मुकर रही है। एनईपी एवं एनसीटीई की सभी गाइडलाइन को पूरा करने के बावजूद भी बीते 44 दिनों से सहायक अध्यापक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हैं।
सरकार से टेट सफल सहायक अध्यापकों की एकमात्र मांग वेतनमान ही है। इसपर सरकार ने अबतक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की।
प्रदेश महासचिव मोहन मंडल ने कहा कि टेट सफल सहायक अध्यापकों को अविलंब वेतनमान देना पड़ेगा नहीं तो पारा शिक्षकों के उग्र आंदोलन का सरकार को सामना करना पड़ेगा। झारखंड के सभी मंत्री व सत्ता पक्ष के विधायक भी हमारी मांगों को जायज बताया है।
महाधिवक्ता ने भी टेट पास सहायक अध्यापकों को सरकारी शिक्षक बनाने में कोई विधिक अड़चन नहीं का लिखित सुझाव दी है। पर सरकार के चार साल बीत जाने के बाद भी अहर्ता प्राप्त टेट पास सहायक अध्यापकों को आमरण अनशन जैसे कठोर तपस्या से गुजरना पड़ रहा है।