पेंशन शंखनाद रैली में शामिल हुए NMOPS /JHAROTEF हज़ारीबाग के कर्मी,

Join Us On

पेंशन शंखनाद रैली में शामिल हुए NMOPS /JHAROTEF हज़ारीबाग के कर्मी

पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के आवाहन पर पेंशन शंखनाद महारैली रामलीला मैदान नई दिल्ली में पूरे देश के हजारों शिक्षक एवं कर्मी शामिल हुए.

झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं महासचिव उज्जवल तिवारी के नेतृत्व में हजारों कर्मी महारैली में शामिल हुए. हजारीबाग जिले का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने किया.

पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करें केंद्र : रंजीत वर्मा

जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य कर्मचारियों का NSDL से पैसा जल्द से जल्द वापस करे और पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करें.देश के कर्मचारी उन्हीं के साथ होंगे जो पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगा.

पेंशन शंखनाद रैली में शामिल हुए NMOPS /JHAROTEF हज़ारीबाग के कर्मी

पेंशन महारैली में हज़ारीबाग जिले से प्रांतीय मुख्य संगठन सचिव रविंद्र चौधरी, प्रांतीय प्रवक्ता शिल्पा सुहासिनी, प्रांतीय मुख्य सलाहकार सुनील कुमार, संगठन सचिव रोशन मरांडी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अख्तरी खातून, जिला सचिव किशोरी महतो, जिला कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, मधुसूदन सिंह, अनूप मेहता, लालका मुंडा,प्रकाश कुमार,सुभाष महतो, बिपिन कुमार, रामप्रवेश महतो, रवि रंजन एवं अन्य कर्मियों ने अपनी भागीदारी दी ।

बड़ी खबर :झारखंड के तीन जिलों में मिला सोने की अचूक भंडार, झारखंड और होगा मालामाल

x

Leave a Comment