विधायक के सामने युवाओं ने लगाए जयराम महतो के पक्ष में नारे,विधायक ने खोया आपा

विधायक के सामने युवाओं ने लगाए जयराम महतो के पक्ष में नारे,विधायक ने खोया आपा

Join Us On

विधायक के सामने युवाओं ने लगाए जयराम महतो के पक्ष में नारे,विधायक ने खोया आपा

विधायक के सामने युवाओं ने लगाए जयराम महतो के पक्ष में नारे,विधायक ने खोया आपा

हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ जेबीकेएसएस नेता जयराम महतो के पक्ष में नारा लगने से मांडू के भाजपा विधायक जेपी पटेल ने आपा खो बैठे।मौका था टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का।

मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण हो रहा था।विधायक विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अतिउत्साही युवक जयराम महतो के पक्ष में नारा लगाने लगे।यह विधायक को नागवार गुजरा। उन्होंने भीड़ से पत्थर चलाने का आरोप लगाया।

नाराज विधायक ने पुलिस बुला ली।पुलिस दो युवकों को उठा ले गई।हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।ऐसी घटनाएं विधायक के लिए शुभ संदेश नहीं हैं। पहले से ही उन्हें अपने घर से चुनावी रण में चुनौतियां मिलती रही हैं।अब अपने गढ़ में विरोध झेलना पड़ रहा है। उनके लिए तमाम प्रतिकूल परिस्थितियां इस इलाके में जयराम महतो के दौरे के बाद से लगातार खड़ी हो रही हैं।

करम महोत्सव के बहाने प्रखंड के जोबर में जयराम महतो की सभा में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ इसका संकेत दे दी थी।तब से जयराम का क्रेज युवकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जुनून परवान पर है।कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इसबार उनके लिए विधानसभा की राह आसान नहीं रहने वाली है।

विधायक के सामने

बड़ी खबर : झारखंड में 7 अक्टूबर से ही साफ होगा मौसम,मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए किया अलर्ट जारी

x

Leave a Comment