झारखंड में 7 अक्टूबर से ही साफ होगा मौसम,मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए किया अलर्ट जारी
रांची, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी,हजारीबाग, चतरा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पूर्वी सिहंभूम, सरायकेला खरसावां जिले के कुछ में भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने का सम्भावना ब्यक्त किया गया है वहीं वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
झारखंड में इस दिन तक झमाझम बारिश
झारखंड में अभी और बारिश होगी। सभी जिलों में झमाझम बा- रिश हो रही है। कोल्हान, संताल एवं पलामू प्र- मंडल समेत राज्य के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सात अक्टूबर से ही मौसम पूरी तरह साफ हो जायेगा। हालांकि कहीं कहीं कल से ही
मौसम साफ हो सकता है।
मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि पांच अक्टूबर की सुबह तक कोल्हान एवं संताल के कई हिस्सों में बारिश होगी। शेष हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पांच अक्टूबर के दोपहर बाद से इसमें कमी आएगा। छह अक्टूबर से मौसम खुलने लगेगा और सात से आसमान पूरी तरह साफ हो जाने का पूर्वानुमान है। पांच अक्टूबर तक राज्य में गर्जन एवं वज्र- पात की आशंका है इससे बचने की भी सलाह मौसम विभाग ने दी है।