चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती ( गिरिडीह जिलान्तर्गत ) हेतु विज्ञापन जारी, समय से पहले करें आवेदन

चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती ( गिरिडीह जिलान्तर्गत ) हेतु विज्ञापन जारी, समय से पहले करें आवेदन

Join Us On

चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती ( गिरिडीह जिलान्तर्गत ) हेतु विज्ञापन जारी, समय से पहले करें आवेदन

चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती ( गिरिडीह जिलान्तर्गत ) हेतु विज्ञापन जारी, समय से पहले करें आवेदन

माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड, राँची के द्वारा याचिका W.P. (S) No.- 960/2016 सलन चम्पिया एवं अन्य बनाम-झारखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक 23.07.2018 को पारित आदेश तथा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, राँची के अधिसूचना संख्या-2032, दिनांक- 07.04.2015 द्वारा अधिसूचित झारखण्ड चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार की अधिसूचना संख्या-4998, दिनांक- 19.09.2019; सरकार के अपर सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या-5382. दिनांक 09.10.2019 एवं सरकार के अवर सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या-3469, दिनांक 01.09.2022 के द्वारा प्राप्त निदेश के अनुपालन में गिरिडीह जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर सीधी भर्ती हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

रिक्त पदों की विवरणी

चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती ( गिरिडीह जिलान्तर्गत ) हेतु विज्ञापन जारी, समय से पहले करें आवेदन

3. आरक्षण:- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या-1617, दिनांक- 17.03.2023 के अनुसार जिला स्तरीय मुफ्फसिल स्थापना के लिए लागू आदर्श आरक्षण | खिलाड़ियों को क्षैतिज आरक्षण भी मिलेगा

B. I. अभ्यर्थियों हेतु स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र-

दिनांक 19.07.2019 के अनुसार आवेदक को झारखण्ड का स्थानीय निवासी होना

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक-5752 चाहिए। उक्त के अनुसार अंचलाधिकारी अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑनलाईन

स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा। II. आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र-

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड सरकार के पत्रांक- 1754बदिनांक- 5-25.02.2019 के अनुसार अंचलाधिकारी अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑनलाईन जाति प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।

4. परीक्षा शुल्क:- परीक्षा शुल्क रू0 100/- (सौ रूपये) है।

परीक्षा शुल्क में छूट:- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0 50/- (पचास रूपये) एवं दिव्यांग जनों तथा सभी वर्ग की महिलाओं हेतु परीक्षा शुल्क ‘शून्य‘ है। परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के द्वारा उपायुक्त, गिरिडीह के पदनाम से गिरिडीह में भुगतेय होगा। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा ।

5. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :- चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होगी। 6. चरित्र :- अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं आपराधिक इतिहास नहीं हो। चरित्र की जाँच उनके नियुक्ति के पूर्व नियुक्ति प्राधिकार द्वारा करवायी जायेगी।

7. उम्र सीमा :- दिनांक 30.06.2023 को

(क) न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष

(ख) अधिकतम उम्र सीमा- (i) अनारक्षित- 35 वर्ष

(ii) पिछड़ा / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग-37 वर्ष

(iii) महिला (अनारक्षित/अल्पकालिक/अल्पकालिक वर्ग) – 38 वर्ष

(iv) अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला)-40 वर्ष

(v) गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार के अधिसूचना।

8. अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।

9. अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।

10. नियुक्ति प्रक्रिया :-

(क) लिखित परीक्षा :  सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 50 अंकों की ली जायेगी।

लिखित परीक्षा में जिला से सम्बंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सफल उम्मीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जायेगी।

(ख) शारीरिक माप : अभ्यर्थियों का न्यूनतम शारीरिक माप निम्नलिखित होगा। न्यूनतम शारीरिक माप वाले अभ्यर्थी ही चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 (4) के अधीन निर्धारित शारीरिक जाँच के लिए योग्य होंगे।

ऊँचाई (निम्नतम)

(i) सामान्य श्रेणी :
160 सेमी

(ii) पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग : 160 सेमी०

(iii) अनुसूचित जन जाति : 155 सेमी०

(iv) महिलाओं के लिए : 148 सेमी

(ग) शारीरिक जाँच – लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 ( 3 ) में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील के दौड़ में भाग लेंगे।

शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे :

चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती ( गिरिडीह जिलान्तर्गत ) हेतु विज्ञापन जारी, समय से पहले करें आवेदन

12. मेधा सूची- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, शारीरिक जाँच में प्राप्त अंक एवं कार्यानुभव में प्राप्त अंक के योग के आधार पर कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार मेधा सूची तैयारकी जायेगी।

13. चिकित्सा परीक्षण नियुक्ति के पूर्व सफल चयनित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी। सरकारी सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु आवश्यक शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता मापदण्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को योग्य पाये जाने पर ही नियुक्त किया जायेगा।

15. वेतनमान चौकीदार का वेतनमान पी० बी०-1 5200-20200 ग्रेड वेतन-1800 होगा।

16. आवेदन करने की प्रक्रिया-

(a) चौकीदार नियुक्ति से संबंधित योग्यता -सह- अर्हत्ता रखने वाले अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणति प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे –

1. शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्र ।

2. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र ।

3. आरक्षण के दावा हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र |

4. जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र |

5. स्व अभिप्रमाणित अद्यतन 04 (चार) पासपोर्ट साईज फोटो ।

(b) अभ्यर्थी लिफाफा के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या, ग्राम का नाम, संबंधित पंचायत का नाम, अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगें।

(c) परीक्षा की तिथि दैनिक स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जाएगी।

(d) आवेदन भेजने का पता निम्न है : उप समाहर्त्ता प्रभारी जिला सामान्य शाखा,
गिरिडीह, उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, न्यू बिल्डिंग प्रथम तल्ला, पपरवाटांड़, गिरिडीह, पिन नं0-815301.

दिनांक 16-11-2023 के अपराह्न 5:00 बजे तक आवेदन बंद लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, न्यू बिल्डिंग, प्रथम तल्ला. पपरवाटांड़, गिरिडीह में आवेदन जमा कराया जा सकता है।

दिनांक 16-11-2023 को अपराह्न 5:00 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

बड़ी  खबर :;झारखंड हाईकोर्ट का आदेश, 45 दिनों में रिक्त पदों को भरने का निर्देश

x

Leave a Comment