बालिका आवासीय विद्यालय में PGT TGT शिक्षकों की बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी

बालिका आवासीय विद्यालय में PGT TGT शिक्षकों की बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी

Join Us On

बालिका आवासीय विद्यालय में PGT TGT शिक्षकों की बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी

बालिका आवासीय विद्यालय में PGT TGT शिक्षकों की बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी

झारखण्ड शिक्षा परियोजना, हजारीबाग नया समाहरणालय भवन, Ground Floor (B-002). हजारीबाग – 825301 के अंतर्गत बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी , हजारीबाग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् राँची के पत्रांक-3415 दिनांक 01.09.2023 के आलोक में जिला में संचालित झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, कटकमदाग में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी केवल महिला अभ्यर्थियों से निम्न अंकित शर्तों के अधीन शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 21.10.2023 के अपराहन 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय, नया समाहरणालय भवन, Ground Floor (B-002). हजारीबाग 825301 में आमंत्रित की गई है ।

Name of Post

कक्षा 06 से 08 के लिए

1. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) भाषा (हिन्दी / अंग्रेजी) : 01

2 . पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) गणित; 01

3. पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) विज्ञान : 01

4.पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) सामाजिक विज्ञान : 01

5. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) शारीरिक शिक्षा : 01

कक्षा 09 से कक्षा 12 के लिए

6. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) भाषा (हिन्दी) : 01

7. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) भाषा (अंग्रेजी) : 01

8. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) विज्ञान (गणित+भौतिकी) : 01

9. पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) विज्ञान (रसायन + जीवविज्ञान) : 01

10. पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) सामाजिक विज्ञान:01

11.पूर्णकालिक शिक्षिका
(महिला) अर्थशास्त्र :01

प्रकाशित विज्ञापन की प्रति जिसमें चयन की शर्तें अहर्ता एवं कोटिवार रिक्तियों की स्थिति तथा आवेदन हेतु विहित प्रपत्र एवं अन्य दिशा-निदेश जिला के अधिकारिक वेबसाईट http://www.hazaribag.nic.in पर उपलब्ध है। चयन से संबंधित सभी दिशा-निदेश उपरोक्त वर्णित वेबसाईट पर उपलब्ध है तथा अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि वे समय-समय पर जानकारी हेतु वेबसाईट का अवलोकन करते रहेंगे।

बड़ी खबर : पंचायत हेल्थ सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर और क्लर्क की निकली बहाली

x

Leave a Comment