जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

Join Us On

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

चौपारण : प्रखण्ड के महराजगंज के सिंहपुर में कस्तुरबा जन जागरण समिति द्वारा संचालित डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी +2 उच्च विद्यालय सह आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की ओर से प्रखण्ड के छतरपुरा निवासी जर्मनी में कार्यरत युवा सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितेश सिंह को समान्नित किया गया।

इस दौरान नितेश सिंह ने विद्यालय के बच्चों को सफलता के गुर सिखाए और अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से अपने रुचि के अनुसार लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ने को कहा । रास्ता खुद बखुद बनता जाएगा और एक समय ऐसा आएगा जब आप अपने मंजिल के काफी करीब होंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशों में आईटी सेक्टर से लेकर होस्पिटल में नर्सेज की काफी डिमांड है आप वहां का लैंग्वेज सीखकर आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वहां के मेडिकल कॉलेजों में निःशुल्क पढ़ाई भी कर सकते हैं।

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

उन्होंने बच्चों से कहा कि हम भले ही विदेश में रहकर कार्य कर रहे हैं पर मेरे दिल में आज भी अपनी माटी के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत है। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब भी आपको हमारी मदद की आवश्यकता हो आप निःसंकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं।

वहीं मौके पर सीआरपी मो शोएब अख्तर व विद्यालय की प्राचार्या ममता कुमारी ने नितेश सिंह को अपने बहुमूल्य समय विद्यालय के बच्चों के बीच देने के लिए आभार ब्यक्त किया। साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को सही मार्गदर्शन के साथ साथ बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का एहसास होता है और कुछ करने की ललक पैदा होता है।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्या ममता कुमारी,सीआरपी मो शोएब अख्तर,शिक्षक भोलानाथ दांगी,सुग्रीव राम रजक, राहुल कुमार,सुधीर पांडेय,अनिता मैम,पप्पू सर, मुकेश सिंह, मो सयुम,सुभाष केशरी,कृष्णा राणा,अखिलेश कुमार दांगी, मो मतीन,मो बहादुर,ललिता मिस,सुप्रिया मिस,विकास कुमार सहित विद्यालय के वर्ग नवम और दशम के सैकड़ो विद्यार्थी उपस्तिथ थे।

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

अखबारों की नजर में

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

जर्मनी में कार्यरत युवा इंजीनियर ने बच्चों को सिखाए सफलता के गुर

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी

डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी +2 high

बड़ी खबर : डॉ ललन बाबू कस्तूरबा स्कूल का मना 17 वां स्थापना दिवस, प्रखण्ड टॉपर हुए समान्नित

x

Leave a Comment