UGC NET 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 सितंबर, 2023 से शुरू कर दी गई । इच्छुक उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट का एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। इस साल, प्रतियोगी परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 के बीच आयोजित होगी । वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2023 है
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और ‘सहायक प्रोफेसर’ की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2023, 83 विषयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करेगा।
हाईस्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री इस दिन सौपेंगे नियुक्ति पत्र
आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित- रु. 1150/-
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल- रु.600/- एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी – रु.325/-
अगर किसी भी उम्मीदवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो वे [email protected] पर ईमेल को कर सकते हैं। वहीं, अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in एवं अपडेट्स के लिए https://ugcnet.nta.ac.in/ पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
बतादें कि इस साल यूजीसी नेट परीक्षा दो चरणों में की गई थी। पहला जून 13 से लेकर 17 एवं 19 से लेकर 22 जून तक आयोजित की गई थी। जून परीक्षा का चरण 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 181 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा करवाया गया था।
UGC NET 2023