कल बन्द रहेगी सभी खुदरा देशी,विदेशी कम्पोजिट शराब की दुकानें, होटलों में भी पाबंदी
कल जिले के साथ साथ झारखंड के सभी खुदरा देशी,विदेशी कम्पोजिट शराब की दुकानें पूर्णतः बन्द रखने का निर्देश जारी किया गया है इस सम्बंध में सभी जिलों के कार्यालय सहायक उत्पाद के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। आदेश के अवहेलना पर अनुज्ञप्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि झारखण्ड सरकार, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिसूचना सं -01 / नीति-05-02 / 2022-648 दिनांक 31.03.2022 के कंडिका- 14 (i) एवं अनुज्ञप्ति की शर्तानुसार महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति में शुष्क दिवस (Dry Day) रखे जाने का प्रावधान है।
केंद्र सरकार का महिलाओं को मिलेगा तौहफा, मिलेगा सस्ता लोन,नवरात्र में घोषणा संभव
तदनुसार महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक- 02.10.2023 को जिला की सभी खुदरा देशी, विदेशी कम्पोजिट शराब की दुकानें, वार एवं रेस्तरां, क्लब होटलों तथा कैन्टिन, मे० पाली हिल्स ब्रिवरी, प्रा०, लि० सहित सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति इकाई पूर्णतः बन्द रहेंगे। आदेश के अवहेलना पर अनुज्ञप्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
कल बन्द रहेगी सभी