डीईओ हजारीबाग ने माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों से एक सफ्ताह के अंदर मांगी ये रिपोर्ट
जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग ने सभी राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च विद्यालय, हजारीबाग के
प्रधानायापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित वरीय वेतनमान के शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति के संबंध में सूचना जारी की है।
सूचना में कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित वरीय वेतनमान के शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति के संदर्भ में सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के ज्ञापांक- 1726 दिांक-21.06.2023 के द्वारा निर्गत संकल्प की कण्डिका-4 (1) एवं (II) में निर्धारित शर्त एवं प्रक्रिया निम्नवत् है
(1) स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति हेतु नुियक्ति के विषय में मान्यता प्राप्त
संस्थान से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण येग्यता धारण / प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
द्वितीय : सेवाकाल में यदि उच्चतर योग्यता प्राप्त करते हैं, तो नियुक्ति पदाधिकारी की पूर्वानुमति से योग्यता प्राप्त करने वाले को ही मान्यता दी जायेगी।
अंकनीय है कि माध्यमिक विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित वरीय वेतनमान के शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति के निमित आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के आधार पर औपबंधिक वरीयता सूची का निर्माण हो चुका है।
स्नातकोत्तर योग्यताधारी शिक्षकों के नियुक्ति का विषय एवं रनताकोत्तर के विषय तथा सेवाकाल में उच्चतर योग्यता प्राप्त करने वाले शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पदाधिकारी की पूर्वानुमति से संबंधित पत्र की आवश्यकता है।
संबंधित शिक्षक के स्नातकोत्तर उत्तीर्णता विषय का प्रमाण-पत्र एवं सेवाकाल में उच्चतर योग्यता प्राप्त करने वाले शिक्षकों द्वारा नियुक्ति पदाधिकारी की पूर्वानुमति से संबंधित पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।