किसान का बेटा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभाग में बनेगा अधिकारी,गांव में खुशी
एसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में किसान का बेटा दिनेश यादव ने पायी सफलता,शिक्षको ने किया स्वागत
बरकट्ठा : परमानन्द पांडेय / प्रखंड के घंघरी का एक युवक अपनी लगनशीलता व कड़ी मेहनत की बदौलत एसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा को क्रैक किया।बताया गया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) विभाग के लिए एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में 179 वां रैंक हासिल कर यह सफलता पायी।
बताते चलें कि प्रखण्ड के घंघरी गांव निवासी संदीप कुमार यादव पिता छोटी यादव एक किसान है।जिन्होंने मजदूरी कर विषम परिस्थिति में भी अपने बच्चों को शिक्षा दी। वहीं दिनेश गांव के स्कूल से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर हज़ारीबाग मार्खम कॉलेज से स्नातक किया।इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगा रहा अंततः भारत सरकार की नौकरी प्राप्त करने में सफल रहे।
इसे भी पढें : केंद्र सरकार का महिलाओं को मिलेगा तौहफा, मिलेगा सस्ता लोन,नवरात्र में घोषणा संभव