झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन ने युवाओं की भर्ती के लिए निकाला नोटिस
झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय (रोजगार कार्यालय) गढ़वा के द्वारा दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार योजनान्तर्गत भर्ती कैम्प-2023 की सूचना जारी की गई है ।
जिसमें राज्यभर के बेरोजगार योग्य युवा भाग ले सकते हैं। राज्य के बेरोजगार युवाओं / युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित कराने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय गढ़वा के तत्वावधान में दिनांक 05.10.2023 (दिन – गुरुवार) को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक जिला नियोजनालय गढ़वा परिसर में एक दिवसीय ‘दत्तोपत टॅगड़ी रोजगार योजनान्तर्गत भर्ती कैम्प-2023″ आयोजित की जा रही है।
भर्ती कैम्प में निम्न नियोजक के द्वारा भर्ती किया जाएगा।
Name and Add. Of the Employer : Spandana Sphoorty Financial Limited, Garhwa
Name of the Post : Loan Officer
No. Of Vacancy : 20
Qualification : Essential : 12th pass
Desirable : Bike with DL
Experience : Fresher
Age : 18 – 28 year
Salary : 12,000/-, Fuel + Incentive
Remarks : Job Location Garhwa, Palamu
भर्ती कंम्प में भाग लेने वाले निजी नियोजकों एवं उनसे प्राप्त रिक्तियों की विस्तृत विवरणी से संबंधित सूचना झारखण्ड सरकार के वेबसाईट www.rojgar .jharkhand.gov.in एवं garhwa.nic.in पर उपलब्ध है।
भर्ती कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वे पूर्व में निबंधित न हो तो भर्ती कैम्प तिथि के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में जा कर या स्वयं अधिकृत वेबसाईट www.rojgar.jharkhand.gov.in पर जा कर लें।
भर्ती कैम्प के दिन निबंधन का कार्य स्थगित रहेगा। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे है। भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
नोट- निजी नियोक्ता कृपया, झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। विशेष जानकारी के लिए जिला नियोजनालय गढ़वा से सम्पर्क कर सकते हैं।