कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्राओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी,बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ पहचान पत्र जरूरी

पीएचडी जरूरी नहीं अब नेट या जेट पास भी बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

Join Us On

कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्राओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी,बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ पहचान पत्र जरूरी

कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्राओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी,बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ पहचान पत्र जरूरी

झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने कॉलेजों और यूनिवर्सिटी सहित उच्च शिक्षण संस्थानों छात्राओं सहित महिला शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है। जिसके तहत सभी विवि व कॉलेजों में महिला सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके अलावा छात्राओं, महिला शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग स्वच्छ व पानी सहित बाथरूम व पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

कैंपस में छात्राओं एवं महिलाकर्मियों को फोटो पहचान पत्र पहनना जरूरी होगा। कैंपस में साफ-सुथरा व हाइजनिक कैंटीन एवं फूड आउटलेट की व्यवस्था करनी पड़ेगी। कैंपस में बिजली की समुचित व्यवस्था करनी पड़ेगी। पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाना जरूरी होगा। आग आदि से बचने के लिए फायर सेफ्टी सिस्टम की व्यवस्था होना जरूरी है।

मेडिकल सुविधा, नियमित हेल्थ चेकअप, एबुंलेंस की व्यवस्था करनी पड़ेगी
कैंपस में हॉस्टल व क्लासरूम आने-जाने के लिए ई-रिक्शा, बस आदि की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

वहीं विद्यार्थियों व कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी बनाना अनिवार्य होगा। साथ ही कैंपस में किसी विजिटर के आने पर उनकी पहचान एवं आने-जाने की जानकारी रजिस्ट्रर में दर्ज करानी पड़ेगी। इमरजेंसी नोटिस तत्काल प्रसारित करने के लिए सिस्टम डेवलप करना पड़ेगा। निश्चित ऊंचाई तक चहारदीवारी भी होना जरूरी होगा। इसके अलावा संस्थानों में कॉमन रूम और रेस्ट रूम की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

इसके अलावा आंतरिक शिकायत कमेटी, स्टूडेंट काउंसलिंग सेल और वीमेंस स्टडी सेंटर का गठन होना जरूरी होगा। डे केयर सेंटर सहित सभी प्रमुख मोबाइल व टेलीफोन नंबर नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा।

बड़ी खबर : झारखंड : गांव के लोगों को अब ऑनलाइन सेवा पंचायत भवन में होगा उपलब्ध, हुआ एमओयू

x

Leave a Comment