आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को अक्टूबर माह से ही बढ़ेगा मानदेय,मानदेय में इतनी होगी वृद्धि

आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को अक्टूबर माह से ही बढ़ेगा मानदेय,मानदेय में इतनी होगी वृद्धि

Join Us On

आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को अक्टूबर माह से ही बढ़ेगा मानदेय,मानदेय में इतनी होगी वृद्धि

आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को अक्टूबर माह से ही बढ़ेगा मानदेय,मानदेय में इतनी होगी वृद्धि

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा पहली बार आयोजित पारा टीचर आकलन परीक्षा 2022 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। रिजल्ट जैक के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने जारी की। यह परीक्षा पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के लिए क्लास पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक आयोजित की गई थी।

परीक्षा में 41453 अभ्यर्थियों में से 30953 टीचर्स पास हुए। वही 10500 अभ्यर्थी आकलन परीक्षा में फेल कर गए।आकलन परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को तीन मौका और मिलेगा, जिसमें उन्हें पास करना पड़ेगा। तीन परीक्षा में भी पास नहीं करने पर सेवा बनी रहेगी पर मानदेय में वृद्धि नहीं होगा।

वहीं सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 10% की वृद्धि अक्टूबर से होगी। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आंसर शीट भी जारी किया गया था।

मानदेय में 1200 और 1400 सौ का होगा वृद्धि

परीक्षा में पास होनेवाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढोतरी होगी। नियमावली के मुताबिक यह बढ़ोतरी परिणाम के बाद जैक की ओर से सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि से होगा। नियमानुसार एक अक्तूबर के प्रभाव से 10 फीसदी मानदेय की बढ़ोतरी लागू हो सकेगी। पहली से पांचवीं कक्षा के सफल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1200 रुपए एवं छठी से आठवीं के सफल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1400 रुपए की वृद्धि होगी। प्राथमिक स्कूल के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 16,800 रुपये व मिडिल स्कूलों के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 20,600 रुपये मानदेय मिल रहा है। जिसमें वृद्धि होगी।

पांचवी तक के लिए 25614 अभ्यर्थी हुए पास

पहले से पांचवी तक की हुई आकलन परीक्षा में 35418 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें 25614 पास हुए। वही 9804 कर अभ्यर्थी आकलन परीक्षा में फेल हुए हैं। पांचवी तक में 72% अभ्यर्थी पास हुए

आठवीं तक के लिए 5339 हुए सफल

छठी से आठवीं तक के लिए हुई परीक्षा में 6035 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे 5339 पारा टीचर पास होने में सफल रहे हैं। और 696 फेल कर गए हैं। 80% पारा टीचर पास हो गए।

बड़ी खबर : झारखंड : गांव के लोगों को अब ऑनलाइन सेवा पंचायत भवन में होगा उपलब्ध, हुआ एमओयू

x

Leave a Comment