प्रौद्योगिकी पदाधिकारी (Senior IT Officer) के पद पर JAC, राँची में नियुक्ति हेतु निकली भर्ती
झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, रांची में वरीय सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी (Senior IT Officer) के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।
झारखण्ड अधिविद्य परिषद् में वरीय सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी (Senior IT Officer) के एकल अनारक्षित पद पर नियमित नियुक्ति हेतु इच्छुक भारतीय अर्हताधारियों एवं सुयोग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 20.10.2023 तक आमंत्रित की गई है।
उक्त पद के लिए आवश्यक अर्हता निम्नवत् रूप से निर्धारित है :
2. शैक्षणिक योग्यता एवं आहर्ता योग्यता : न्यूनतम अनिवार्य योग्यता (Minimum Essential Qualification)
शैक्षणिक अर्हता : Computer Science Engineering (CSE) OR
Information Technology Engineering (IT)
OR
Electronics & Communication
| Engineering (ECE)
OR Master in Computer Application ( MCA)
2. अधिनियम योग्यता : PG Diploma in Information Security or Cyber Security
OR
PG in Information Security or Cyber Security OR
MBA (IT) or PGDBM (IT)
3. अनुभव न्यून्तम 09 वर्ष (केन्द्र अथवा राज्य सरकार में अथवा उसके नियंत्राधीन संस्थानों / शासकीय संस्थानों / अर्द्ध-शासकीय संस्थानों के कार्यालय में Digitalization/Computerization Information technology प्रक्षेत्र में कार्य करने का अनुभव।
नोट केन्द्र अथवा राज्य सरकार में अथवा उसके नियंत्राधीन संस्थानों/ शासकीय संस्थानों/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों के कार्यालय द्वारा निर्गत अनुभव
प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।
4. आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र Annexure-1 Annexure-B एवं अन्य सभी विस्तृत जानकारियाँ (आयु, वेतन, अनुभव एवं आवश्यक दिशा-निर्देश) परिषद के वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in.jac/ पर उपलब्ध है।
झारखंड हाईकोर्ट का आदेश, 45 दिनों में रिक्त पदों को भरने का निर्देश
नियुक्ति हेतु अभ्यावेदन के लिए भरे हुए आवेदन प्रपत्र अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटो Annexure-A. Annexure-B एवं वांछित प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा परिषद् कार्यालय के पते “अध्यक्ष, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, ज्ञानदीप परिसर, पो.नामकुम जिला राँची पिन कोड 834010 पर निर्धारित तिथि तक – भेजेंगे।
लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पद का नाम स्पष्ट अक्षरों में अंकित करेंगे।
5. परीक्षा शुल्क एवं अन्य विवरणी परिषद् के वेबसाईट पर उपलब्ध होगा, जिसका अवलोकन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
6. आवेदन प्रपत्र Annexure-A, Annexure-13 एवं अन्य सभी वांछित दस्तावेज ई-मेल [email protected] पर प्रेषित करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आपका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा।
7. नियुक्ति प्रक्रिया को किसी भी समय स्थगित करने, रद्द करने वा अवरुद्ध रखने का सभी अधिकार परिषद् के पास सुरक्षित होगा।
नोट:- अन्तवक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।