JAC बोर्ड ने वर्ग नवम के रजिस्ट्रेशन के सम्बंध में जारी की सूचना,इस दिन तक होगा पंजीयन
झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा वर्ग नवम् सत्र 2023-25 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र रूप से पंजीकृत होने वाले छात्र/छात्राओं के
पंजीयन के संबंध में आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है।
राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के सत्र 2023-25 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में नियमित एवं स्वतंत्र रूप से सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रधानों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा हेतु पंजीयन प्रपत्र एवं वर्ष 2024 की नवम् वर्ग की परीक्षा हेतु परीक्षा प्रपत्र को निम्न वर्णित शर्तों के अनुरूप लिया जाएगा:
ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र एवं बैंक में शुल्क संबंधी चालान जमा करने की तिथि का निर्धारण निम्नवत् है:
विलम्ब शुल्क रहित : 30.09.2023 से 28.10.2023 तक (ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास Online submit करने की तिथि)
विलम्ब शुल्क सहित : 01.11.2023 से 10.11.2023 तक (ऑनलाइन प्रपत्र भरने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास Online submit करने की तिथि)
नोट: दिनांक 31.10.2023 के बाद जेनरेट होनेवाले सभी चालान विलम्ब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे। ऊपर निर्धारित तिथि के पश्चात् फॉर्म भरने से संबंधित कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ऑनलाइन पंजीयन परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से विद्यालय द्वारा किया जाएगा। पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं शुल्क विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसके अनुरूप विद्यालय प्रधान आवेदन प्रपत्र भरेंगे पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र विद्यालय द्वारा संधारित List of Student (LoS) प्रपत्र के अनुसार ही भरा जायेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने होने की स्थिति में इसके लिए विद्यालय प्रधान एवं नोडल पदाधिकारी जिम्मेदार माने जायेंगे।
नियुक्ति परीक्षा में उम्र सीमा में छूट के लिए दो और को हाईकोर्ट से फॉर्म भरने की मिली अनुमति
> वैसे विद्यालय, जिन्हें login ID एवं Password प्राप्त नहीं है या वे प्रथम बार पंजीयन की कार्रवाई कर रहे हैं, login ID एवं Password के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से परिषद् कार्यालय में अनुरोध करेंगे।
वर्ग नवम् की परीक्षा OMR sheet के माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रश्न बहुवैकल्पिकीय (MCQ) प्रकृति के होंगे।
दिनांक 01.03.2011 के बाद की जन्मतिथि वाले छात्र/छात्राओं के पंजीयन रद्द कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी छात्र / छात्रा एवं प्रधानाध्यापकों की होगी।
> इस वर्ष से पुनपंजीयन (Re-registration) के प्रावधान को विलोपित कर दिया गया है। जिन छात्र/छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात् जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सत्र 2020-22) या उससे पूर्व हो, उन्हें नये रूप से पुनः पंजीयन (Fresh registration) कराना अनिवार्य होगा तथा कक्षा 09 की परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होना आवश्यक होगा। कक्षा 09 की परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही ऐसे छात्र / छात्रा माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए पात्र होंगे।
JAC बोर्ड ने वर्ग नवम