पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

Join Us On

पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल , राँची के द्वारा शुक्रवार को पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पारा शिक्षकों ने आकलन परीक्षा में सफलता हासिल की है।

जेनरल के लिए qualifying marks 40 % और और एससी, एसटी, बीसी 1 ,बीसी 2 के लिए qualifying marks 35 % है।

प्रशिक्षित नन टेट पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि को लेकर राज्य में पहली बार हुई आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

गौरतलब हो कि राज्य में पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित हुई थी । जिसमें करीब 43 हजार पारा शिक्षक शामिल हुए हैं।

जिसके बाद विद्यार्थियों से न केवल प्रश्नों के उत्तर पर सुझाव भी मांगे गए थे बल्कि उनका ओएमआर शीट को भी वेबसाइट पर जारी कर अपने हल प्रश्न के बारे में भी कहा गया था। जैक के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रलोभन देने की कोशिश इस परीक्षा में बैठे सहायक अध्यापकों के द्वारा किया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद जैक ने कारगर कदम उठाकर पूरी परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाने का काम किया । जिससे किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की उम्मीद है।

आकलन परीक्षा पास करने वालों का बढ़ेगा 10% मानदेय

राज्य के विभिन्न जिलों के 81 केदो पर आकलन परीक्षा में करीब 43000 सहायक अध्यापक शामिल हुए थे कक्षा 1 से 5 में 36000 और कक्षा 6 से 8 में 7000 शिक्षक आकलन परीक्षा में शामिल हुए थे। और परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो दर्जन से अधिक सहायक अध्यापकों को निष्कासित भी किया गया था। आकलन परीक्षा पास करने वाले सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की जाएगी वही जो शिक्षक सफल नहीं होंगे उन्हें परीक्षा पास करने के लिए तीन और अवसर प्रदान किया जाएगा। फिर भी पास नहीं करते हैं तो पारा शिक्षक के पद पर कार्य करते रहेंगे पर मानदेय में वृदि नहीं होगा।

आप अपने रिजल्ट को नीचे दिए गए लिंक से सीधा देख सकते हैं ।

https://paratcr2022.jac-exam-portal.com/para-result

बड़ी खबर : झारखंड के 260 बालिका आवासीय विद्यालयों में 24 हजार सीटें खाली

x

Leave a Comment